WI vs ENG T20 World Cup 2024 वेटइंडीज़ और इंग्लैंड के बीच खेले गए सुपर 8 मुकाबले में इंग्लैंड ने दर्ज की 8 विकेट से धमाकेदार जीत !

0
WI vs ENG T20 World Cup 2024
WI vs ENG T20 World Cup 2024

WI vs ENG T20 World Cup 2024 वेटइंडीज़ और इंग्लैंड के बीच खेले गए सुपर 8 मुकाबले में इंग्लैंड ने दर्ज की 8 विकेट से धमाकेदार जीत !

WI vs ENG T20 World Cup 2024: टी 20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 टीमों के मुकाबले शुरू हो चुके हैं। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले गए, टी 20 वर्ल्ड कप महाकुंभ के 42वें मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीता। टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी करने के लिए न्यौता दिया। वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज की टीम ने इंग्लैंड की टीम को 181 रनों का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य को इंग्लैंड की टीम ने 17.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। और 8 विकेट से इस मैच को जीत लिया। इस मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड फिलिप साल्ट को दिया गया।

वेस्टइंडीज टीम की बैटिंग

इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वेस्टइंडीज की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए न्यौता दिया था। वेस्टइंडीज टीम की पहले बैटिंग करते हुए, शुरुआत अच्छी रही थी। जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा रनों की पारी जॉनसन चार्ल्स ने खेली। जॉनसन चार्ल्स ने 34 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 38 रनों की पारी खेली थी।

WI vs ENG T20 World Cup
WI vs ENG T20 World Cup
Batter Runs Balls 4s 6s Dismissal
Brandon King 23 13 3 1 retired hurt
Johnson Charles 38 34 4 1 c Harry Brook b Moeen
Nicholas Pooran 36 32 4 1 c Jos Buttler b Jofra Archer
Rovman Powell 36 17 0 5 c Mark Wood b Livingstone
Andre Russell 1 2 0 0 c Salt b Adil Rashid
Sherfane Rutherford 28 15 1 2 not out
Romario Shepherd 5 7 1 0 not out

 

इंग्लैंड टीम की बैटिंग

इंग्लैंड टीम को वेस्टइंडीज की टीम ने 181 रनों का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य को इंग्लैंड की टीम ने 17.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। और 8 विकेट से इस मैच को जीत लिया। इंग्लैंड टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रनों का योगदान फिलिप साल्ट का रहा। फिलिप साल्ट ने 47 गेंदों में 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 87 रनों की लाजवाब पारी खेली।

Batter Runs Balls 4s 6s Dismissal
Philip Salt 87 47 7 5 not out
Jos Buttler 25 22 2 0 lbw b Roston Chase
Moeen Ali 13 10 2 0 c J Charles b Russell
Jonny Bairstow 48 26 5 2 not out

 

प्लेयर ऑफ़ द मैच

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले गए, टी 20 वर्ल्ड कप महाकुंभ के 42वें मैच में इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी फिलिप साल्ट को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। फिलिप साल्ट ने 47 गेंदों में 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 87 रनों की लाजवाब पारी खेली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here