T20 World Cup 2024 न्यूज़ीलैण्ड की टीम नहीं कर पाई सुपर 8 के लिए क्वालीफाई देखें सुपर 8 में एंट्री लेने वाली टीमें और इनके बीच होने वाले अगले मैचों का पूरा शेड्यूल !

0
T20 World Cup 2024
T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024 न्यूज़ीलैण्ड की टीम नहीं कर पाई सुपर 8 के लिए क्वालीफाई देखें सुपर 8 में एंट्री लेने वाली टीमें और इनके बीच होने वाले अगले मैचों का पूरा शेड्यूल !

2 जून से चल रहे टी 20 क्रिकेट के महाकुंभ के 40 मैच खेले जा चुके हैं। अब तक के खेले गए मैचों में गेंदबाजों का दबदबा रहा है। इतने हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को नहीं मिले हैं। इस बार इस वर्ल्ड में कुल 20 टीमों ने भाग लिया था। इनमें से 12 टीम बाहर हो चुकी है। 8 टीमें सुपर 8 में पहुँच चुकी है। इस आर्टिकल में हम सुपर 8 में क्वालीफाई करने वाली टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Group A से क्वालीफाई करने वाली टीम

ग्रुप A में भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, यूएसए और कनाडा समेत कुल पाँच टीमें थी। इन पाँचों टीमों में से भारत और यूएसए दो टीमों ने सुपर 8 के लिए क्वालीफाई किया है। यूएसए की टीम ऐसी पहली टीम है, जिसने पहली बार वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है, और सुपर 8 के लिए क्वालीफाई किया है।

Group B से क्वालीफाई करने वाली टीम

ग्रुप B में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया और ओमान समेत कुल पाँच टीमें थी। इन पाँचों टीमों में से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दो टीमों ने सुपर 8 के लिए क्वालीफाई किया है।

Group C से क्वालीफाई करने वाली टीम

ग्रुप C में अफ़ग़ानिस्तान, न्यूज़ीलैण्ड, वेस्टइंडीज, यूगांडा और पापुआ न्यू गिनी समेत कुल पाँच टीमें थी। इन पाँचों टीमों में से अफ़ग़ानिस्तान और वेस्टइंडीज दो टीमों ने सुपर 8 के लिए क्वालीफाई किया है। न्यूज़ीलैण्ड की टीम टॉप परफ़ॉर्मर की टीमों में गिनी जाती है, लेकिन इस बार यह टीम सुपर 8 के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई।

Group D से क्वालीफाई करने वाली टीम

ग्रुप D में साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल और नीदरलैण्ड समेत कुल पाँच टीमें थी। इन पाँचों टीमों में से बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका दो टीमों ने सुपर 8 के लिए क्वालीफाई किया है।

सुपर 8 में पहुँचने वाली टीमों को दो ग्रुप में बाँटा गया है। इन दोनों ग्रुप में चार-चार टीमों को रखा गया है।

Group No. 1

1 भारत
2 ऑस्ट्रेलिया
3 बांग्लादेश
4 अफ़ग़ानिस्तान

Group No. 2

1 साउथ अफ्रीका
2 इंग्लैंड
3 यूएसए
4 वेस्टइंडीज

सुपर 8 टीमों के बीच होने वाले मैच

19 June : South Africa v USA

20 June : England v West Indies

20 June : India v Afghanistan

21 June : Australia v Bangladesh

21 June : England v South Africa

22 June : USA v West Indies

22 June : India v Bangladesh

23 June : Afghanistan v Australia

23 June : England v USA

24 June : West Indies v South Africa

24 June : India v Australia

25 June : Afghanistan v Bangladesh

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here