Euro Cup 2024 फाइनल में स्पेन ने इंग्लैंड को 2-1 से हराकर चौथी बार जीता यूरो कप का टाइटल !

0
Euro Cup 2024
Euro Cup 2024

Euro Cup 2024 फाइनल में स्पेन ने इंग्लैंड को 2-1 से हराकर चौथी बार जीता यूरो कप का टाइटल !

यूरो कप 2024 फूटबाल महाकुंभ का आगाज 15 जून को जर्मनी के फ़ुटबॉल एरिना म्यूनिख मैदान में हुआ। इस महाकुंभ का पहला मैच मेजबान टीम जर्मनी और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया था। इस मैच में जर्मनी ने स्कॉटलैंड को 5-1 के बड़े मार्जिन से हराया था।

स्पेन और इंग्लैंड की फाइनल में एंट्री

पहला सेमीफाइनल स्पेन और फ्रांस के बीच 10 जुलाई को एलियांज एरिना, म्यूनिख, जर्मनी में खेला गया। इस मैच में स्पेन ने फ्रांस को 2-1 से हराकर फाइनल में पहुँचने वाली पहली टीम बनी। और दूसरा सेमीफाइनल इंग्लैंड और नेदरलैंड के बीच 11 जुलाई को सिग्नल इडुना पार्क, डॉर्टमुंड, जर्मनी में खेला गया। दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने नेदरलैंड को 2-1 से हराकर फाइनल में पहुँचने वाली दूसरी टीम बनी।

फाइनल मुकाबले की हाइलाइट्स

Spain vs England Final Euro Cup 2024
Spain vs England Final Euro Cup 2024

फाइनल मुकाबला स्पेन और इंग्लैंड के बीच 14 जुलाई को ओलंपियास्टेडियन बर्लिन, जर्मनी में खेला गया। इस मुकाबले के पहले हाफ में दोनों टीमें ही एक भी गोल करने में नाकाम रही। फिर दूसरे हाफ में स्पेन के खिलाड़ी विल्लियम्स ने गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। फिर इंग्लैंड के खिलाड़ी कॉल ने लगभग 74वें मिनट में गोल दागकर स्कोर को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा कर दिया। फिर स्पेन के खिलाड़ी ने 85 वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम को 2-1 से जीत दिलाई।

स्पेन ने चौथी बार जीता यूरो कप का ख़िताब

स्पेन फुटबॉल की टीम ने 2024 यूरो कप का ख़िताब जीतकर कुल चार बार यूरो कप का ख़िताब अपने नाम कर चुकी है। वहीं जर्मनी तीन बार चैंपियन रह चुकी है। स्पेन ने 1964, 2008 और 2012 में भी यूरो कप का ख़िताब जीता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here