RSA vs NEP T20 World Cup 2024 साउथ अफ्रीका ने रोमांचकारी मैच में 1 रन से नेपाल को हराया !

0
RSA vs NEP T20 World Cup 2024
RSA vs NEP T20 World Cup 2024

RSA vs NEP T20 World Cup 2024 साउथ अफ्रीका ने रोमांचकारी मैच में 1 रन से नेपाल को हराया !

साउथ अफ्रीका और नेपाल के बीच खेले गए, टी 20 वर्ल्ड कप महाकुंभ के 31वें मैच में नेपाल की टीम ने टॉस जीता। टॉस जीतकर नेपाल की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए, 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 115 रन ही बना सकी।

साउथ अफ्रीका की टीम ने नेपाल की टीम को 116 रनों का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य को नेपाल की टीम हासिल नहीं कर पाई। और 1 रन से यह मैच हार गई। इसी हार के साथ नेपाल की टीम सुपर 8 की रेस से बाहर हो गयी है। ग्रुप D में सुपर 8 के लिए अभी तक साउथ अफ्रीका ने क्वालीफाई किया है। इस मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड तबरेज शम्सी को दिया गया।

साउथ अफ्रीका टीम की बैटिंग

नेपाल की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। साउथ अफ्रीका की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। साउथ अफ्रीका टीम की पहले बैटिंग करते हुए, शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। जिसकी वजह से साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 115 रन ही बना सकी। साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा 43 रनों की पारी रिज़ा हेंड्रिक्स ने खेली।

South Africa’s inning Scorecard

Batter Dismissal R B 4s 6s
Reeza Hendricks c and b Dipendra Singh 43 49 5 1
Quinton de Kock c and b Dipendra Singh 10 11 1 0
AidenMarkram b Kushal Bhurtel 15 22 2 0
Henrich Klaasen c Karan KC b Kushal Bhurtel 3 5 0 0
David Miller c Lamichhane b Dipendra Singh 7 10 0 0
Tristan Stubbs not out 27 18 2 1
Marco Jansen c Anil Sah b Kushal Bhurtel 1 4 0 0
kagiso Rabada st Aasif Sheikh b Kushal Bhurtel 0 1 0 0
Total 115 120 10 2

 

नेपाल टीम की बैटिंग

नीपल टीम को साउथ अफ्रीका की टीम ने 116 रनों का लक्ष्य दिया था। नेपाल टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। जिस वजह से टीम लड़खड़ाती जीत के करीब पहुँची, लेकिन 1 रन से यह मैच हार गयी। नेपाल टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रनों का योगदान आसिफ सेख का रहा। आसिफ सेख ने 49 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 42 रनों की पारी खेली।

Batter Dismissal R B 4s 6s
Kushal Bhurtel b Shamsi 13 21 1 1
Aasif Sheikh b Shamsi 42 49 4 1
Rohit Paudel b Shamsi 0 2 0 0
Anil Sah c Marco Jansen b Markram 27 24 3 1
Dipendra Singh Airee c de Kock b Shamsi 6 11 0 0
Kushal Malla b Nortje 1 3 0 0
Gulsan Jha run out (Klaasen) 6 6 1 0
Sompal Kami not out 8 4 0 1
Total 114 120 9 4

 

प्लेयर ऑफ़ द मैच

साउथ अफ्रीका और नेपाल के बीच खेले गए, टी 20 वर्ल्ड कप महाकुंभ के 31वें मैच में साउथ अफ्रीका टीम के खिलाड़ी तबरेज शम्सी को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। तबरेज शम्सी ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 19 रन देकर 4 विकेट चटाकए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here