PKL Season 11 प्रो कबड्डी लीग का 11वां सीजन जल्द होगा शुरु, जाने अब तक के विजेताओं की सूची !

0
PKL Season 11
PKL Season 11

PKL Season 11 प्रो कबड्डी लीग का 11वां सीजन जल्द होगा शुरु, जाने अब तक के विजेताओं की सूची !

प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत साल 2014 से हुई थी। प्रो कबड्डी लीग का 11 वां सीजन 18 अक्टूबर से खेला जाएगा। 11 वें सीजन में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी। कबड्डी के महान खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा रहने वाले हैं। प्रो कबड्डी लीग का 11 वां सीजन हैदराबाद, नोएडा और पुणे तीन शहरों में खेला जाएगा। हालाँकि अभी तक मैचों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है।

PKL Season 11 के टीमों की सूची

क्र.सं. टीम का नाम
1 जयपुर पिंक पैंथर्स
2 हरियाणा स्टीलर्स
3 पुणेरी पल्टन
4 बेंगलुरु बुल्स
5 पटना पायरेट्स
6 दबंग दिल्ली
7 यू मुम्बा
8 बंगाल वॉरियर्स
9 गुजरात जाइंट्स
10 तमिल थलाइवाज
11 तेलुगु टाइटंस
12 यू पी योद्धा

PKL 10 वें सीजन की विजेता

प्रो कबड्डी लीग के 10 वें सीजन में फाइनल मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स और पुणेरी पलटन के बीच खेला गया। इस फाइनल मुकाबले में पुणेरी पलटन ने हरियाणा स्टीलर्स को 3 पॉइंट के अंतर से हराया। हरियाणा स्टीलर्स पहली बार फाइनल में पहुंची थी।

PKL के अबतक के विजेता

प्रो कबड्डी लीग के अब तक कुल 10 सीजन खेले जा चुके हैं। 11 वां सीजन 18 अक्टूबर से शुरु हो रहा है। आइए जानते हैं अबतक के PKL सीजन विजेता के बारे में।

सीजन विजेता टीम
1st जयपुर पिंक पैंथर्स
2nd यू मुम्बा
3rd पटना पायरेट्स
4th पटना पायरेट्स
5th पटना पायरेट्स
6th बेंगलुरु बुल्स
7th बंगाल वॉरियर्स
8th दबंग दिल्ली
9th जयपुर पिंक पैंथर्स
10th पुणेरी पल्टन

प्रो कबड्डी लीग की अबतक की सबसे सफल टीम पटना पायरेट्स है। क्योंकि पटना पायरेट्स ने अब तक कुल तीन बार PKL का ख़िताब जीता है। पटना पायरेट्स के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स का नाम आता है, जयपुर पिंक पैंथर्स ने अब तक कुल दो बार PKL का ख़िताब जीता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here