NED vs USA, Netherlands T20I Tri-Series 2024 नीदरलैंड्स ने यूएसए को रोमांचकारी मैच में 4 रन से हराकर T20I Tri-Series 2024 पर किया कब्जा !

0
NED vs USA
NED vs USA

NED vs USA, Netherlands T20I Tri-Series 2024 नीदरलैंड्स ने यूएसए को रोमांचकारी मैच में 4 रन से हराकर T20I Tri-Series 2024 पर किया कब्जा !

नीदरलैंड्स T20I Tri-Series 2024, 23 अगस्त से लेकर 28 अगस्त तक खेली गयी। 28 अगस्त को नीदरलैंड्स और यूएसए के बीच इस सीरीज का लास्ट मैच स्पोर्टपार्क डुवेस्टीन, वूरबर्ग में खेला गया।

नीदरलैंड्स T20I Tri-Series 2024 के अंतिम मैच में नीदरलैंड्स टीम के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीता, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। और यूएसए टीम को पहले गेंदबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था।

नीदरलैंड्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, निर्धारित्त 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए थे। नीदरलैंड्स टीम ने यूएसए की टीम को 133 रनों का टारगेट दिया गया था। यूएसए की टीम इस लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही। और 4 रन से यह मैच हार गयी।

NED vs USA T20I Tri-Series 2024 हाइलाइट्स

नीदरलैंड्स T20I Tri-Series 2024 का अंतिम मैच स्पोर्टपार्क डुवेस्टीन, वूरबर्ग में खेला गया। नीदरलैंड्स टीम के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीता, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। और यूएसए टीम को पहले गेंदबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था।

नीदरलैंड्स टीम की पहले बल्लेबाजी करते हुए, खराब शुरुआत के कारण नीदरलैंड्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 132 रन ही बना पाई थी। नीदरलैंड्स की तरफ से सबसे ज्यादा रनों का योगदान रयान क्लेइन का रहा। रयान क्लेइन ने 25 गेंदों में नाबाद 36 रनों की पारी खेली थी।

इसके अलावा मैक्स ओडोव्ड ने 22 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली। नीदरलैंड्स की टीम को 132 के स्कोर पर रोकने में अहम योगदान यूएसए टीम के बॉलर हरमीत सिंह का रहा। क्योंकि हरमीत सिंह ने अपने 4 ओवर के स्पेल में मात्र 8 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

यूएसए की टीम को नीदरलैंड्स की टीम ने 133 रनों का लक्ष्य दिया गया था। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए यूएसए टीम के खिलाड़ी एंड्रीज गौस और सैतेजा मुक्कमल्ला के अलावा किसी ओर खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला। जिस कारण से यूएसए की टीम 19.1 ओवर में 128 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी थी। और 4 रन से यह मैच हार गयी।

इस मैच के साथ-साथ यूएसए की टीम के हाथों से यह सीरीज भी गयी। यूएसए की तरफ से सबसे ज्यादा रनों की पारी एंड्रीज गौस ने खेली। एंड्रीज गौस ने 26 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली। और सैतेजा मुक्कमल्ला ने 16 गेंदों में नाबाद 24 रनों की पारी खेली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here