INDW vs SAW तीसरे टी 20 मुकाबले में भारतीय वूमेन टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज को किया 1-1 से टाई !
भारतीय वूमेन टीम और साउथ अफ्रीकन वूमेन टीम के बीच तीन टी 20 इंटरनेशनल मैचों की श्रृंखला का अंतिम मैच चेन्नई के एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला गया। तीसरे मुकाबले में भारतीय वूमेन टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीता। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। साउथ अफ्रीकन वूमेन टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था।
साउथ अफ्रीकन वूमेन टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए, 17.1 ओवर में मात्र 84 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी थी। साउथ अफ्रीकन वूमेन ने भारतीय वूमेन टीम को 85 रनों का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य को भारतीय वूमेन टीम ने बिना कोई विकेट गवांए हासिल कर लिया। और 10 विकेट से यह जीत लिया। इस मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड पूजा वस्त्रकर को दिया गया।
तीन मैचों की सीरीज 1-1 से रही बराबर
तीन टी 20 मैचों की सीरीज में पहले मैच में साउथ अफ्रीकन वूमेन टीम ने भारतीय वूमेन टीम को 12 रनों से हराया। दूसरे मैच में बारिश के कारण सिर्फ एक टीम ही बैटिंग कर पाई। जिसकी वजह से दूसरा मैच रद्द हो गया। तीसरे मैच में भारतीय वूमेन टीम को सीरीज बचाने के लिए मैच जीतना जरूरी था। जिसके चलते भारतीय वूमेन टीम ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया और तीसरे मैच में 10 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया।
INDW vs SAW 3rd Match हाईलाइट
भारतीय वूमेन टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीता। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। साउथ अफ्रीकन वूमेन टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 84 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। 84 के स्कोर पर ऑलआउट करने का महत्वपूर्ण योगदान पूजा वस्त्रकर और राधा यादव का रहा। पूजा वस्त्रकर ने 3.1 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं राधा यादव ने 3 ओवर में 1 ओवर मेडन डालते हुए, 6 रन देकर 3 विकेट चटकाए। भारतीय वूमेन टीम ने इस लक्ष्य को बिना विकेट खोए 10.1 ओवर में हासिल कर लिया। भारतीय वूमेन टीम की तरफ से शेफाली वर्मा और स्मृति मांधना ने 27 और 54 रन की नाबाद पारी खेलते हुए अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी।
प्लेयर ऑफ़ द मैच
भारतीय वूमेन टीम और साउथ अफ्रीकन वूमेन टीम के बीच तीसरा टी 20 मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला गया। तीसरे मुकाबले में भारतीय वूमेन टीम की खिलाड़ी पूजा वस्त्रकर को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। पूजा वस्त्रकर ने 3.1 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज
भारतीय वूमेन टीम और साउथ अफ्रीकन वूमेन टीम के बीच तीन टी 20 इंटरनेशनल मैचों की श्रृंखला में प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी भारतीय वूमेन टीम की खिलाड़ी पूजा वस्त्रकर को दिया गया।