INDW vs BANW Asia Cup 1st Semifinal भारत ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर, फाइनल में किया प्रवेश !

0
INDW vs BANW Asia Cup 1st Semifinal Match Highlight
INDW vs BANW Asia Cup 1st Semifinal Match Highlight

INDW vs BANW Asia Cup 1st Semifinal भारत ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर, फाइनल में किया प्रवेश !

भारतीय वूमेन टीम और बांग्लादेश वूमेन टीम के बीच एशिया कप का पहला सेमी फाइनल मैच रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला में खेला गया। इस मुकाबले में बांग्लादेश वूमेन टीम की कप्तान ने टॉस जीता। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था।

भारतीय वूमेन टीम को पहले गेंदबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। बांग्लादेश वूमेन टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए, 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर मात्र 80 रन ही बना सकी। बांग्लादेश वूमेन टीम ने भारतीय वूमेन टीम को 81 रनों का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य को भारतीय वूमेन टीम ने बिना कोई विकेट गवांए 11 ओवरों में हासिल कर 10 विकेट से जीतकर फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। इस मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड रेणुका सिंह ठाकुर को दिया गया।

INDW vs BANW Asia Cup 1st Semifinal Match Highlight

बांग्लादेश वूमेन टीम की कप्तान ने टॉस जीता। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। बांग्लादेश वूमेन टीम बैटिंग करने के लिए उत्तरी, तो इनकी टीम की शुरुआत बड़ी खराब रही थी। इस खराब शुरुआत के चलते बांग्लादेश की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर मात्र 80 रन ही बना सकी। क्योंकि भारतीय वूमेन टीम की गेंदबाजों ने बड़ा ही जबरदस्त खेल दिखाया। भारतीय वूमेन टीम की गेंदबाजी में रेणुका सिंह ठाकुर और राधा यादव को 3-3 विकेट मिले। और पूजा वस्त्रकर और दीप्ति शर्मा को 1-1 विकेट मिला।

भारतीय वूमेन टीम इस लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी, तो भारतीय वूमेन टीम की ओपनर बल्लेबाजों ने जबरदस्त शुरुआत करते हुए, 11 ओवरों में इस लक्ष्य को हासिल कर 10 विकेट से जीत हासिल कर ली। भारतीय वूमेन टीम की ओर से स्मृति मांधना ने नाबाद 55 रनों की और शेफाली वर्मा ने नाबाद 26 रनों की पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाकर मैच को खत्म किया।

प्लेयर ऑफ़ द मैच

भारतीय वूमेन टीम और बांग्लादेश वूमेन टीम के बीच एशिया कप का पहला सेमी फाइनल मैच रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय वूमेन टीम की खिलाड़ी रेणुका सिंह ठाकुर को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। रेणुका सिंह ठाकुर ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 10 रन देकर 3 विकेट चटाकए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here