INDC vs AUSC SemiFinal 2024 दूसरे सेमीफाइनल में भारत चैंपियन ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियन को 86 रनों से हराकर किया फाइनल का टिकट पक्का, आज फाइनल में पाकिस्तान चैंपियन से होगी भिड़ंत !

0
INDC vs AUSC SemiFinal 2024
INDC vs AUSC SemiFinal 2024

INDC vs AUSC SemiFinal 2024 दूसरे सेमीफाइनल में भारत चैंपियन ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियन को 86 रनों से हराकर किया फाइनल का टिकट पक्का, आज फाइनल में पाकिस्तान चैंपियन से होगी भिड़ंत !

भारत चैंपियन और ऑस्ट्रेलिया चैंपियन के बीच चैंपियंस ऑफ़ लेजेंड्स 2024 का दूसरा सेमीफाइनल काउंटी ग्राउंड, नॉर्थम्प्टन में खेला गया। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया चैंपियन टीम के कप्तान ब्रेट ली ने टॉस जीता। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। और भारत चैंपियन को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। भारत चैंपियन टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 254 रन ठोक डाले। भारत चैंपियन टीम ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियन की टीम को 255 रनों का लक्ष्य दिया था।

ऑस्ट्रेलिया चैंपियन की टीम इस लक्ष्य को हासिल करने में असमर्थ रही। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया चैंपियन की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 168 रन ही बना सकी और 86 रनों से यह मैच हार गयी। भारत चैंपियन ने यह मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड युवराज सिंह को दिया गया।

फाइनल में पाकिस्तान चैंपियन से होगी भिड़ंत

पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान चैंपियन ने वेस्टइंडीज चैंपियन को 20 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया चैंपियन को 86 रनों से हराकर भारत चैंपियन ने फाइनल में प्रवेश किया। आज यानि 13 जुलाई को भारतीय समयनुसार रात 9 बजे भारत चैंपियन और पाकिस्तान चैंपियन के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

INDC vs AUSC SemiFinal 2024

भारत चैंपियन टीम की पारी

ऑस्ट्रेलिया चैंपियन टीम के कप्तान ब्रेट ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। भारत चैंपियन की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए, भारत चैंपियन टीम ने जबरदस्त बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए, 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 254 रन ठोक डाले। भारतीय चैंपियन टीम की इस पारी में कुल चार खिलाड़ियों ने अर्धशतकीय पारी खेली। जिसमें सबसे ज्यादा 65 रन रोबिन उथप्पा ने बनाए। इसमें युवराज सिंह ने 59 रन और युसूफ पठान ने नाबाद 51 रन और इरफ़ान पठान ने 50 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया चैंपियन की बॉलिंग के बारे में जिक्र करें, तो ऑस्ट्रेलिया चैंपियन की तरफ से सबसे अच्छी गेंदबाजी का परदर्शन पीटर सिडल का रहा। पीटर सिडल ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 57 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

Batter Status R B 4s 6s
Robin Uthappa (wk) c Finch b Doherty 65 35 6 4
Ambati Rayudu b Siddle 14 11 3 0
Suresh Raina c Ferguson b Coulter-Nile 5 3 1 0
Yuvraj Singh c and b Siddle 59 28 4 5
Yusuf Pathan not out 51 23 4 4
Irfan Pathan b Siddle 50 19 3 5
Gurkeerat Singh b Siddle 0 1 0 0
Pawan Negi not out 2 2 0 0

 

ऑस्ट्रेलिया चैंपियन टीम की पारी

ऑस्ट्रेलिआ चैंपियन टीम को भारत चैंपियन टीम ने 255 रनों का लक्ष्य दिया था। ऑस्ट्रेलिया चैंपियन टीम इस लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी, तो ऑस्ट्रेलिया चैंपियन टीम की शुरुआत बिलकुल खराब रही थी। ऑस्ट्रेलिया चैंपियन के एक के बाद एक विकेट गिरते गए, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया चैंपियन की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 168 रन ही बना सकी। और 86 रनों से यह मैच हार गयी। ऑस्ट्रेलिया चैंपियन टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन टीम पैने ने बनाए। टीम पैने ने नाबाद 40 रनों की पारी खेली। लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

Batter Status R B 4s 6s
Shaun Marsh b D Kulkarni 2 4 0 0
Aaron Finch b Negi 16 17 3 0
Ben Dunk c Rahul Shukla b D Kulkarni 10 7 2 0
Callum Ferguson c Rahul Shukla b Irfan Pathan 23 19 3 0
Daniel Christian c Yuvraj b Harbhajan 18 11 1 2
Ben Cutting b Negi 11 9 0 1
Tim Paine (wk) not out 40 32 2 3
Nathan Coulter-Nile b Rahul Shukla 30 13 2 3
Peter Siddle not out 5 8 0 0

 

प्लेयर ऑफ़ द मैच

भारत चैंपियन और ऑस्ट्रेलिया चैंपियन के बीच चैंपियंस ऑफ़ लेजेंड्स 2024 का दूसरा सेमीफाइनल काउंटी ग्राउंड, नॉर्थम्प्टन में खेला गया। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय चैंपियन टीम के खिलाड़ी युवराज सिंह को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। युवराज सिंह ने बैटिंग करते हुए 28 गेंदों में 59 रनों की धाकड़ अर्धशतकीय पारी खेली। इस पारी में युवराज सिंह ने 4 चौके और 5 छक्के जड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here