IND vs ZIM 3rd T20I तीसरे मैच में जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में बनाई 2-1 से बढ़त !

0
IND vs ZIM 3rd T20I Match
IND vs ZIM 3rd T20I Match

IND vs ZIM 3rd T20I तीसरे मैच में जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में बनाई 2-1 से बढ़त !

IND vs ZIM: भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच पाँच टी 20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज शुरु हो चुकी है।इस सीरीज के पाँच मैचों में से तीन मैच खेले जा चुके हैं। तीसरा टी 20 इंटरनेशनल मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीता। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। और ज़िम्बाब्वे को पहले गेंदबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था।

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए थे। भारतीय टीम ने ज़िम्बाब्वे की टीम को 183 रनों का लक्ष्य दिया था। ज़िम्बाब्वे की टीम इस लक्ष्य को हासिल करने में नाकामयाब रही। क्योंकि ज़िम्बाब्वे की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना पाई। और 23 रन से इस मैच में ज़िम्बाब्वे को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड वाशिंगटन सूंदर को दिया गया।

सीरीज में भारतीय टीम ने बनाई बढ़त

भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच पाँच मैचों की सीरीज में से तीन मैच खेले जा चुके हैं। पहले मैच में हार के बाद भारतीय टीम ने दूसरे और तीसरे मैच में गजब का प्रदर्शन करते हुए दोनों मैचों में जीत अर्जित कर ली है। दूसरे और तीसरे मैच में जीत के साथ सीरीज में 2-1 से बढ़त भी बना ली है।

IND vs ZIM 3rd T20I Match
IND vs ZIM 3rd T20I Match

भारतीय टीम की बैटिंग

Batter Status R B 4s 6s
Yashasvi Jaiswal c Brian Bennett b Raza 36 27 4 2
Shubman Gill (c) c Raza b Muzarabani 66 49 7 3
Abhishek Sharma c T Marumani b Raza 10 9 1 0
Ruturaj Gaikwad c Madhevere b Muzarabani 49 28 4 3
Samson (wk) not out 12 7 2 0
Rinku Singh not out 1 1 0 0

भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। ज़िम्बाब्वे की टीम को पहले गेंदबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए, भारतीय टीम की शुरुआत जबरदस्त रही थी। लेकिन 67 के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल के रूप में पहला विकेट गिरने के बाद 81 के स्कोर पर दूसरा विकेट गिर गया।

इसके बाद तीसरे विकेट के लिए शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच 72 रनों की साझेदारी हुई। जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन बना दिए। भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान शुभमन गिल ने बनाए। शुभमन गिल ने 49 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली। ऋतुराज ने 49, और यशस्वी जायसवाल ने 36 रन बनाए।

ज़िम्बाब्वे टीम की बैटिंग

ज़िम्बाब्वे की टीम को भारतीय टीम ने 183 रनों का लक्ष्य दिया था। ज़िम्बाब्वे की टीम इस लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी तो ज़िम्बाब्वे की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। ज़िम्बाब्वे के पाँच विकेट मात्र 39 के स्कोर पर ही गिर गए थे।

इसके बाद छठे विकेट के लिए डायोन मायर्स और क्लाइव मैडांडे के बीच 77 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन फिर भी ज़िम्बाब्वे की टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी और 23 रनों से मैच हार गयी। ज़िम्बाब्वे टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रनो की पारी डायोन मायर्स ने खेली। डायोन मायर्स ने 49 गेंदों में नाबाद 65 रनों की पारी खेली।

Batter Status R B 4s 6s
Wessly Madhevere c Abhishek Sharma b Avesh Khan 1 2 0 0
Tadiwanashe Marumani c Shivam Dube b Khaleel Ahmed 13 10 3 0
Brian Bennett c Ravi Bishnoi b Avesh Khan 4 5 1 0
Dion Myers not out 65 49 7 1
Sikandar Raza (c) c Rinku Singh b Washington Sundar 15 16 3 0
Johnathan Campbell c (sub) Riyan Parag b Washington Sundar 1 2 0 0
Clive Madande (wk) c Rinku Singh b Washington Sundar 37 26 2 2
Wellington Masakadza not out 18 10 1 1

प्लेयर ऑफ़ द मैच

IND vs ZIM 3rd T20I Match
IND vs ZIM 3rd T20I Match

भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच तीसरा टी 20 मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। तीसरे मुकाबले में भारत ने ज़िम्बाब्वे को 23 रनों से हराया। इस मैच का प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड भारतीय टीम के खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर को दिया गया। वाशिंगटन सुंदर ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 15 रन देकर 3 विकेट चटाकए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here