IND vs ZIM 2nd T20 Match पहले मैच में मिली हार के बाद प्लेइंग 11 में देखने को मिल सकता है, बड़ा बदलाव जाने हेड टू हेड रिकॉर्ड !

0
IND vs ZIM 2nd T20
IND vs ZIM 2nd T20

IND vs ZIM 2nd T20 Match पहले मैच में मिली हार के बाद प्लेइंग 11 में देखने को मिल सकता है, बड़ा बदलाव जाने हेड टू हेड रिकॉर्ड !

IND vs ZIM 2nd T20: भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच पाँच मैचों की टी 20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला कल यानि 6 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए, जिम्बाब्वे ने 115 रन बनाए थे। भारत इस लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रहा और 13 रन से यह मैच हार गया।

दूसरा टी 20 इंटरनेशनल मैच भारत बनाम ज़िम्बाब्वे

भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच आज दूसरा टी 20 मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 4 बजकर 30 मिनट पर हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेला जाएगा। क्या कप्तान शुभमन गिल अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव करेंगे या पहले मुकाबले में जो प्लेइंग 11 खेली थी उसी के साथ मैदान में उतरेंगे। लेकिन एक बात थी जो खिलाड़ी आईपीएल के प्रदर्शन पर टीम में सेलेकट हुए, थे उन खिलाड़ियों ने पहले टी 20 मुकाबले में निराश किया था। अब देखना होगा की बाकि बचे 4 मैचों में किस तरह का प्रदर्शन रहता है।

भारत वर्सेज ज़िम्बाब्वे हेड टू हेड रिकॉर्ड

IND vs ZIM 2nd T20
IND vs ZIM 2nd T20

भारत और ज़िम्बाब्वे अब तक टी 20 में कुल 11 बार आमने सामने हुयी है। इसमें भारत ने 6 मैच और ज़िम्बाब्वे ने 5 मैच जीते हैं।

प्लेइंग 11 में देखने को मिल सकता है, बड़ा बदलाव

पहले मैच में हार का सामना करने के बाद कप्तान और कोच प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव कर सकते हैं। ऋतुराज की जगह साई सुदर्शन और ध्रुव जुरेल की जगह जितेश शर्मा को मौका मिल सकता है।

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11

1 शुभमन गिल ( कप्तान )
2 रियान पराग
3 रुतुराज गायकवाड़
4अभिषेक शर्मा
5 रिंकू सिंह
6 ध्रुव जुरेल ( विकेटकीपर )
7 रवि बिश्नोई
8 अवेश खान
9 खलील अहमद
10 मुकेश कुमार
11 वाशिंगटन सूंदर

ज़िम्बाबवे टीम की संभावित प्लेइंग 11

1 वेस्ली मधेवेरे
2 इनोसेंट काइया, 3 रियान बेनेट
4 सिकंदर रजा (कप्तान)
5 डायन मायर्स
6 जॉनथन कैंपबेल
7 क्लाइव मदंडे (विकेट कीपर)
8 वेलिंगटन मसाकाद्जा
9 ल्यूक जोंगवे
10 ब्लेसिंग मुजाराबानी
11 तेंदई चतारा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here