IND vs ZIM 2nd T20 दूसरे टी 20 मुकाबले में भारतीय टीम ने ज़िम्बाब्वे को 100 रनों से हराया, अभिषेक शर्मा ने खेली शतकीय पारी !

0
IND vs ZIM
IND vs ZIM

IND vs ZIM 2nd T20 दूसरे टी 20 मुकाबले में भारतीय टीम ने ज़िम्बाब्वे को 100 रनों से हराया, अभिषेक शर्मा ने खेली शतकीय पारी !

IND vs ZIM: भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच पाँच टी 20 मैचों की सीरीज शुरु हो चुकी है। दूसरा टी 20 मुकाबला हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। इस टी 20 मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीता। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। और ज़िम्बाब्वे को पहले गेंदबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 234 रन ठोक डाले।

भारतीय टीम ने ज़िम्बाब्वे की टीम को 235 रनों का लक्ष्य दिया था। ज़िम्बाब्वे की टीम इस लक्ष्य को हासिल करने में नाकामयाब रही। क्योंकि ज़िम्बाब्वे की टीम 18.4 ओवर में 134 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। इस मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड अभिषेक शर्मा को दिया गया।

भारतीय टीम की बैटिंग

भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। ज़िम्बाब्वे की टीम को पहले गेंदबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए, भारतीय टीम का पहला विकेट शुभमन गिल के रूप में मात्र 10 के स्कोर पर गिर गया था। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच 147 रनों की साझेदारी हुई थी। अभिषेक शर्मा ने मात्र 46 गेंदों में जड़ डाला शतक।

अभिषेक का विकेट गिरने के बाद रिंकू सिंह और गायकवाड़ ने पारी को संभाला और 20 ओवर में टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 234 रनों पर पहुँचा दिया। भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन अभिषेक शर्मा ने बनाए। अभिषेक शर्मा ने 47 गेंदों में 100 रनों की शतकीय पारी खेली, इस पारी में अभिषेक के बल्ले से 7 चौके और 8 सिक्स निकले। ऋतुराज ने 77, और रिंकू सिंह ने नाबाद 48 रन बनाए।

ज़िम्बाब्वे टीम की बैटिंग

ज़िम्बाब्वे की टीम को भारतीय टीम ने 235 रनों का लक्ष्य दिया था। ज़िम्बाब्वे की टीम इस लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी तो ज़िम्बाब्वे की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। ज़िम्बाब्वे का पहला विकेट 4 के स्कोर पर गिर गया था। इसके बाद एक-एक करके विकेट गिरते गए और 134 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी थी। ज़िम्बाब्वे टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रनो की पारी वेस्ली मधेवेरे ने खेली। वेस्ली मधेवेरे ने 39 गेंदों में नाबाद 43 रनों की पारी खेली।

अभिषेक शर्मा ने दिखाई अपनी क्लास

IND vs ZIM
IND vs ZIM 2nd T20 

पहले टी 20 मुकाबले में अभिषेक शर्मा शून्य पर आउट हो गए थे। दूसरे टी 20 मुकाबले में अभिषेक ने आईपीएल वाला रूप दिखाते हुए, मात्र 46 गेंदों में जड़ डाला शतक। ज़िम्बाब्वे के गेंदबाजों को किया चारों खाने चित !

प्लेयर ऑफ़ द मैच

भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच दूसरा टी 20 मुकाबला हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। दूसरे मुकाबले में भारत ने ज़िम्बाब्वे को 100 रनों से हराया। इस मैच का प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड भारतीय टीम के खिलाड़ी अभिषेक शर्मा को दिया गया। अभिषेक शर्मा ने बैटिंग करते हुए 47 गेंदों में 100 रनों की धाकड़ शतकीय पारी खेली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here