IND vs ZIM 1st T20 पहले टी 20 मुकाबले में भारतीय टीम के युवाओं ने किया निराश, ज़िम्बाब्वे ने भारत को 13 रनों से हराया !
IND vs ZIM: भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच पाँच टी 20 मैचों की सीरीज शुरु हो चुकी है। पहला टी 20 मुकाबला हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। पहले टी 20 मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीता। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। और ज़िम्बाब्वे को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। ज़िम्बाब्वे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए।
ज़िम्बाब्वे ने भारतीय टीम को 116 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन युवा भारतीय टीम इस लक्ष्य को हासिल करने में नाकामयाब रही। और 13 रनों से यह मैच हार गयी। पहले मैच में युवा खिलाड़ियों ने निराश किया। लेकिन अभी 4 मैच और बाकि है। उम्मीद करते हैं की भारतीय टीम इन चारों मुकाबलों में अच्छा परफॉर्म करे। इस मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड सिकंदर रज़ा को दिया गया।
ज़िम्बाब्वे टीम की बैटिंग
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। ज़िम्बाब्वे की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए, ज़िम्बाब्वे टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। पहला विकेट 6 रन पर गिर गया था। इस पहले विकेट के बाद कोई लम्बी साझेदारी नहीं पनपी, जिसके चलते ज़िम्बाब्वे की टीम ने 20 ओवरों में 9 खोकर 115 रन बनाए।
ज़िम्बाब्वे की टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर क्लाइव मडांडे ने बनाए। क्लाइव मडांडे ने 25 गेंदों में नाबाद 29 रनों की पारी खेली। ब्रायन बेनेट ने 22, वेस्ली मधेवेरे ने 21 और सिकंदर रज़ा ने 17 रन बनाए।
भारतीय टीम की बैटिंग
भारतीय टीम को ज़िम्बाब्वे टीम ने 116 रनों का लक्ष्य दिया था। भारतीय टीम इस लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी तो भारतीय टीम इस लक्ष्य को हासिल करने में नाकामयाब रही। भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। क्योंकि पहला विकेट शून्य के स्कोर पर गिर गया था। पहला विकेट गिरने के बाद बाकि के बल्लेबाज भी नहीं टिक पाए, जिसकी वजह से भारतीय टीम लड़खड़ाती नजर आई।
भारतीय टीम 19.5 ओवर में 102 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। और 13 रनों से यह मैच हार गयी। भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रनो की पारी कप्तान शुभमन गिल ने खेली। शुभमन गिल ने 29 गेंदों में नाबाद 31 रनों की पारी खेली। और वाशिंगटन सूंदर ने 27 और आवेश खान ने 16 रन बनाए।
IND vs ZIM: रवि बिशनोई का जबरदस्त स्पेल
IND vs ZIM: रवि बिशनोई ने अपने स्पेल के 4 ओवरों में मात्र 13 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वाशिंगटन सुंदर को 2 विकेट तथा मुकेश कुमार और आवेश खान को 1-1 विकेट मिला। जिसकी वजह से भारतीय टीम ने ज़िम्बाब्वे को 115 रन के स्कोर पर रोक दिया था। लेकिन भारतीय टीम इस छोटे से लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी।
IND vs ZIM: प्लेयर ऑफ़ द मैच
IND vs ZIM: भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच पहला टी 20 मुकाबला हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। पहले मुकाबले में ज़िम्बाब्वे ने भारत को 13 रनों से मात दे दी। भारतीय टीम का प्रदर्शन बिलकुल साधारण रहा।
इस मैच का प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड ज़िम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रज़ा को दिया गया। सिकंदर रज़ा ने बैटिंग करते हुए 19 गेंदों में 17 रनों की पारी खेली। और सिकंदर रज़ा ने बोलिंग करते हुए अपने स्पेल के 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए।