IND vs USA T20 World Cup 2024 भारत ने जीत की हैट्रिक लगाकर सुपर 8 के लिए किया क्वालीफाई , 7 विकेट से जीता मैच !

0
IND vs USA T20 World Cup 2024
IND vs USA T20 World Cup 2024

IND vs USA T20 World Cup 2024 भारत ने जीत की हैट्रिक लगाकर सुपर 8 के लिए किया क्वालीफाई , 7 विकेट से जीता मैच !

भारत और यूएसए के बीच खेले गए, टी 20 वर्ल्ड कप महाकुंभ के 25वें मैच में भारत की टीम ने टॉस जीता। टॉस जीतकर भारत की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। यूएसए को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। यूएसए की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए, 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 110 रन ही बना सकी। यूएसए की टीम ने भारत की टीम को 111 रनों का लक्ष्य दिया था।

इस लक्ष्य को भारत की टीम ने 18.2 ओवर में हासिल कर लिया और 7 विकेट से इस मैच को जीत लिया। इसी जीत के साथ भारत की टीम ने सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड अर्शदीप सिंह को दिया गया।

यूएसए टीम की बैटिंग

भारत की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। यूएसए की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। यूएसए टीम की पहले बैटिंग करते हुए, शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। जिसकी वजह से यूएसए की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 110 रन ही बना सकी। यूएसए की ओर से सबसे ज्यादा रनों की पारी एनआर कुमार ने खेली।

United States Innings Scorecard

Batsman आउट होने का तरीका रन गेंदें चौके छक्के
Shayan Jahangir LBW बॉल Arshdeep Singh 0 1 0 0
Steven Taylor बॉल Axar 24 30 0 2
Andries Gous कैच Hardik Pandya बॉल Arshdeep Singh 2 5 0 0
Aaron Jones कैच Siraj बॉल Hardik Pandya 11 22 0 1
NR Kumar कैच Siraj बॉल Arshdeep Singh 27 23 2 1
CJ Anderson कैच Pant बॉल Hardik Pandya 15 12 1 1
Harmeet Singh कैच Pant बॉल Arshdeep Singh 10 10 0 1
van Schalkwyk नॉट आउट 11 10 1 0
Jasdeep Singh रन आउट (Pant/Siraj) 2 7 0 0

भारतीय टीम की बैटिंग

भारतीय टीम को यूएसए की टीम ने 111 रनों का लक्ष्य दिया था। भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। क्योंकि भारतीय टीम के 3 विकेट मात्र 37 रन के स्कोर पर ही गिर गए थे। इसके बाद शिवम दुबे और सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला। और 7 विकेट से जीत दिलाई। भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रनों का योगदान सूर्यकुमार यादव का रहा। सूर्या ने 49 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।

India Innings Scorecard

Batsman आउट होने का तरीका रन गेंदें चौके छक्के
Rohit Sharma कैच Harmeet Singh बॉल Netravalkar 3 6 0 0
Virat Kohli कैच Andries Gous बॉल Netravalkar 0 1 0 0
Rishabh Pant बॉल Ali Khan 18 20 1 1
Suryakumar Yadav नॉट आउट 50 49 2 2
Shivam Dube नॉट आउट 31 35 1 1

प्लेयर ऑफ़ द मैच

भारत और यूएसए के बीच खेले गए, टी 20 वर्ल्ड कप महाकुंभ के 25वें मैच में भारत टीम के खिलाड़ी अर्शदीप सिंह को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। अर्शदीप सिंह ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 9 रन देकर 4 विकेट चटाकए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here