IND vs SL भारत और श्रीलंका के बीच पहला एकदिवसीय मुकाबला रहा टाई !

0
IND vs SL
IND vs SL

IND vs SL भारत और श्रीलंका के बीच पहला एकदिवसीय मुकाबला रहा टाई !

भारत और श्रीलंका के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज आज से शुरु हो चुकी है। भारत और श्रीलंका के बीच आज इस सीरीज का पहला मुकाबला आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला गया। पहले एकदिवसीय मैच में श्रीलंका के कप्तान ने टॉस जीता, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।

श्रीलंका टीम की बैटिंग

श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस जीता। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए। श्रीलंका टीम की ओर से सबसे ज्यादा रनों की पारी दुनिथ वेललेज ने खेली। दुनिथ वेललेज ने 65 गेंदों में नाबाद 67 रनों की पारी खेली। पथूम निस्संका ने 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।

भारतीय टीम की गेंदबाजी

भारतीय टीम के गेंदबाजों ने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया। जिसकी बदौलत श्रीलंका की टीम को 230 रन के स्कोर पर ही रोक लिया। भारतीय टीम की ओर से इस मैच में अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे, कुलदीप यादव और वाशिंटन सूंदर ने 1-1 विकेट चटकाए।

भारतीय टीम की बैटिंग

भारतीय टीम को श्रीलंका की टीम ने 231 रनों का लक्ष्य दिया था। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने तेज तरार शुरुआत दी थी। पहले विकेट के लिए शुभमन गिल और रोहित शर्मा के बीच 75 रनों की साझेदारी हुई थी।

पहला विकेट गिरने के बाद अगले 4 विकेट 57 रन के भीतर गिर गए थे। इसके बाद कोई लम्बी साझेदारी नहीं हुई जिस कारण भारतीय टीम 47.5 ओवर में 230 रनों पर ऑलआउट हो गयी। और मैच टाई हो गया। भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा रनों की पारी रोहित शर्मा ने खेली। रोहित शर्मा ने 47 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली।

प्लेयर ऑफ़ द मैच

भारत और श्रीलंका के बीच आज इस सीरीज का पहला मुकाबला आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला गया। इस मैच में श्रीलंका टीम के खिलाड़ी दुनिथ वेललेज को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here