IND vs SL T20 and ODI Squad 2024 श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम की स्क्वाड की हुई घोषणा शतक लगाने वाले खिलाड़ी को किया बाहर !
भारतीय टीम को इसी महीने के अंत में श्रीलंका के लिए दौरा करना है। भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी 20I और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे के लिए टीम की घोषणा कर दी है।
श्रीलंका दौरे के लिए सूर्यकुमार यादव को पहले तीन टी 20 मैचों के लिए कप्तान और शुभमन गिल को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। इन तीन टी 20 मैचों के बाद होने वाले तीन एकदिवसीय मैचों के लिए रोहित शर्मा को कप्तान और शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया है।
टी 20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारत के तीन दिग्गज खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल टी 20 क्रिकेट से सन्यास ले लिया था। पहले तीनों फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा थे। रोहित शर्मा के टी 20 क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद टी 20 फॉर्मेट के लिए भारतीय टीम को एक अच्छे कप्तान की तलाश है।
बीसीसीआई ने टी 20 फॉर्मेट के लिए 2026 के टी 20 वर्ल्ड कप तक सूर्यकुमार यादव को कप्तान बना दिया है। ज़िम्बाब्वे के खिलाफ शतक लगाने वाले अभिषेक शर्मा को न तो टी 20 और न ही एकदिवसीय मैचों के लिए चुना गया है। और साधारण प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज रियान पराग को दोनों सीरीजों के लिए चुना गया है।
ज़िम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन
अभी भारतीय टीम ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पाँच मैचों की टी 20 सीरीज खेलकर आई है। इस सीरीज का आखिरी मैच 14 जुलाई को खेला गया था। इस सीरीज में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए, सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया था।
श्रीलंका दौरे के लिए टी 20 सीरीज के लिए भारत की स्क्वाड
1 यशस्वी जायसवाल
2 शुभमन गिल ( उपकप्तान )
3 रियान पराग
4 अर्शदीप सिंह
5 संजू सेमसन ( विकेटकीपर )
6 शिवम दुबे
7 रिंकू सिंह
8 सूर्यकुमार यादव ( कप्तान )
9 हार्दिक पांड्या
10 अक्षर पटेल
11 रवि बिशनोई
12 खलील अहमद
13 मोहम्मद सिराज
14 वाशिंगटन सूंदर
15 ऋषभ पंत ( विकेटकीपर )
श्रीलंका दौरे के लिए टी 20 सीरीज के लिए भारत की स्क्वाड
1 विराट कोहली
2 शुभमन गिल ( उपकप्तान )
3 रोहित शर्मा ( कप्तान )
4 अर्शदीप सिंह
5 के एल राहुल ( विकेटकीपर )
6 शिवम दुबे
7 श्रेयस अय्यर
8 हर्षित राणा
9 रियान पराग
10 अक्षर पटेल
11 कुलदीप यादव
12 खलील अहमद
13 मोहम्मद सिराज
14 वाशिंगटन सूंदर
15 ऋषभ पंत ( विकेटकीपर )