IND vs BAN T20 World Cup 2024 सुपर 8 के बीच हुए 47वें मैच में भारत ने बांग्लादेश को 50 रन से हराया !

0
IND vs BAN T20 World Cup 2024
IND vs BAN T20 World Cup 2024

IND vs BAN T20 World Cup 2024 सुपर 8 के बीच हुए 47वें मैच में भारत ने बांग्लादेश को 50 रन से हराया !

टी 20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 टीमों के बीच मुकाबले खेले जा रहे हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए, टी 20 वर्ल्ड कप महाकुंभ के 47वें मैच में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीता। टॉस जीतकर बांग्लादेश की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 196 रन ठोक डाले। भारत की टीम ने बांग्लादेश की टीम को 197 रनों का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य को बांग्लादेश की टीम हासिल नहीं कर पाई और 50 रन से यह मैच हार गयी। इस मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड हार्दिक पांड्या को दिया गया।

भारतीय टीम की बैटिंग

बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए, भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए थे। इस मैच में सूर्याकुमार यादव को छोड़कर जितने भी खिलाड़ी बैटिंग करने आए उन सब खिलाड़ियों ने ठीक-ठाक रन बनाए थे। भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा रनों की पारी हार्दिक पांड्या ने खेली। हार्दिक पांड्या ने 28 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी।

IND vs BAN T20 World Cup 2024

Batter Description Runs (R) Balls (B) 4s 6s
Rohit Sharma c Jaker Ali b Shakib 23 11 3 1
Virat Kohli b Tanzim Hasan Sakib 37 28 1 3
Rishabh Pant c Tanzim Hasan Sakib b Rishad Hossain 36 24 4 2
Suryakumar Yadav c Litton Das b Tanzim Hasan Sakib 6 2 0 1
Shivam Dube b Rishad Hossain 34 24 0 3
Hardik Pandya not out 50 27 4 3
Axar Patel not out 3 5 0 0

बांग्लादेश टीम की बैटिंग

बांग्लादेश टीम को भारतीय टीम ने 197 रनों का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य को बांग्लादेश की टीम हासिल नहीं कर पाई, और 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना स्की। और 50 रनों से यह मैच हार गयी। बांग्लादेश टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रनों का योगदान कप्तान शान्तो का रहा। शान्तो ने 32 गेंदों में 1 चौके और 3 सिक्स की मदद से 40 रनों की पारी खेली।

Batter Description Runs (R) Balls (B) 4s 6s
Litton Das (wk) c Suryakumar Yadav b Hardik Pandya 13 10 1 1
Tanzid Hasan lbw b Kuldeep Yadav 29 31 4 0
Najmul Hossain Shanto (c) c Arshdeep Singh b Bumrah 40 32 1 3
Towhid Hridoy lbw b Kuldeep Yadav 4 6 0 0
Shakib Al Hasan c Rohit b Kuldeep Yadav 11 7 1 1
Mahmudullah c Axar b Arshdeep Singh 13 15 1 0
Jaker Ali c Kohli b Arshdeep Singh 1 4 0 0
Rishad Hossain c Rohit b Bumrah 24 10 1 3
Mahedi Hasan not out 5 4 1 0
Tanzim Hasan Sakib not out 1 1 0 0

प्लेयर ऑफ़ द मैच

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए, टी 20 वर्ल्ड कप महाकुंभ के 47वें मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। हार्दिक पांड्या ने 28 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here