ENG vs SL दूसरे दिन के खेल में इंग्लैंड ने 237 के स्कोर पर गँवाए 6 विकेट और श्रीलंका की टीम पर बनाई 23 रनों की लीड !

0
ENG vs SL 1st Test
ENG vs SL 1st Test

ENG vs SL 1st Test Day 2 दूसरे दिन के खेल में इंग्लैंड ने 237 के स्कोर पर गँवाए 6 विकेट और श्रीलंका की टीम पर बनाई 23 रनों की लीड !

ENG vs SL: श्रीलंका की टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड के दौरे पर गयी हुई है। इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज शुरु हो चुकी है। इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चूका है।

पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका टीम के कप्तान ने टॉस जीता, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। और इंग्लैंड को पहले गेंदबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। श्रीलंका की टीम पहली पारी में पहले बल्लेबाजी करते हुए, 74 ओवरों में 236 रन ही बना पाई थी।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 61 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 259 रन बना लिए है। इंग्लैंड ने अब 259 रन बनाकर अपनी पहली पारी में श्रीलंका की टीम के ऊपर 23 रनों की लीड बना ली है।

ENG vs SL: श्रीलंका टीम की पहली पारी

ENG vs SL: श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका के कप्तान धनजया डी सिल्वा ने टॉस जीता, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। और इंग्लैंड को गेंदबाजी के लिए आमंत्रित किया। श्रीलंका की टीम ने पहली पारी में 74 ओवरों में 236 रन बनाए थे।

श्रीलंका टीम की तरफ से केवल दो खिलाड़ियों ने ही अर्धशतकीय पारी खेली थी। जिस कारण श्रीलंका टीम का स्कोर इतना कम रहा। श्रीलंका टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रनों की पारी कप्तान धनजया डी सिल्वा ने खेली थी। कप्तान धनजया डी सिल्वा ने 84 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली थी।

ENG vs SL 1st Test
ENG vs SL 1st Test
Batter R B 4s 6s
Nishan Madushka c Root b Chris Woakes 4 16 0 0
Dimuth Karunaratne c Jamie Smith b Gus Atkinson 2 18 0 0
Kusal Mendis c Harry Brook b Mark Wood 24 34 4 0
Angelo Mathews lbw b Chris Woakes 0 5 0 0
Dinesh Chandimal (wk) lbw b Shoaib Bashir 17 40 2 0
Dhananjaya de Silva (c) c Daniel Lawrence b Shoaib Bashir 74 84 8 0
Kamindu Mendis c Jamie Smith b Chris Woakes 12 25 1 0
Prabath Jayasuriya c Jamie Smith b Gus Atkinson 10 20 1 0
Milan Rathnayake c Chris Woakes b Shoaib Bashir 72 135 6 2
Vishwa Fernando run out (Ollie Pope/Jamie Smith) 13 62 2 0
Asitha Fernando not out 0 6 0 0
Total 236-10 (74 Ov)

 

इंग्लैंड टीम की पहली पारी

श्रीलंका टीम की पहली पारी 236 रनों पर समाप्त हो गयी थी। पहले दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका की टीम ने पहली पारी में ने 236 रन बनाए और इंग्लैंड ने 4 ओवर में बिना कोई विकेट गवांए 22 रन बना लिए थे।

दूसरे दिन के खेल में इंग्लैंड की टीम ने 57 ओवरों में 6 विकेट गँवाकर 237 रन और जोड़ लिए थे। जिसके चलते इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 61 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 259 रन बना लिए हैं।

259 रन बनाकर श्रीलंका के ऊपर 23 रनों की लीड बना ली है। अबतक इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रनों का योगदान जेमी स्मिथ का रहा है। जेमी स्मिथ 97 गेंदों में 72 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर बने हुए हैं।

जेमी स्मिथ का साथ देने के लिए गस एटकिंसन 10 गेंदों में 4 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं। अब देखना होगा की तीसरे दिन के खेल में इंग्लैंड की टीम अपनी पारी में ओर कितने रन जोड़ पाती है।

Batter R B 4s 6s
Ben Duckett lbw b Asitha Fernando 18 20 2 0
Daniel Lawrence c Chandimal b Vishwa Fernando 30 39 3 0
Ollie Pope (c) b Asitha Fernando 6 8 1 0
Joe Root c Chandimal b Asitha Fernando 42 57 4 0
Harry Brook b Prabath Jayasuriya 56 73 4 0
Jamie Smith (wk) batting 72 97 5 1
Chris Woakes b Prabath Jayasuriya 25 65 3 0
Gus Atkinson batting 4 10 0 0
Total 259-6 (61 Ov)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here