ENG vs SL 2nd Test Day 2 दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने बनाई 256 रनों की लीड !

0
ENG vs SL 2nd Test Day 2
ENG vs SL 2nd Test Day 2

ENG vs SL 2nd Test Day 2 दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने बनाई 256 रनों की लीड !

श्रीलंका की टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड के दौरे पर गयी हुई है। इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज शुरु हो चुकी है। इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच एक टेस्ट मैच खेला जा चूका है। पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने 5 विकेट से श्रीलंका को हरा दिया। 29 अगस्त को दुसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स, लंदन में शुरु हुआ।

दूसरे मैच में श्रीलंका टीम के कप्तान धनजया डी सिल्वा ने टॉस जीता, टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। और इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में पहले बल्लेबाजी करते हुए, 102 ओवरों में 427 रन बनाए।

श्रीलंका पहली पारी में 55.3 ओवरों में 196 रन ह बना पाई। दूसरे दिन के खेल के खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 25 रन बना लिए हैं।

इंग्लैंड टीम की पहली पारी

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका के कप्तान धनजया डी सिल्वा ने टॉस जीता, टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। और इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 102 ओवरों में 427 रन बनाए। इंग्लैंड टीम की तरफ से दो खिलाड़ियों ने शतकीय पारी खेली। जो रुट और गस एटकिंसन दोनों ने जबरदस्त शतकीय पारी खेली।

इंग्लैंड टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रनों की पारी जो रुट ने खेली। जो रुट ने 206 गेंदों में 143 रनों की पारी खेली। और गस एटकिंसन 115 गेंदों में 118 रन बनाए।

श्रीलंका टीम की पहली पारी में गेंदबाजी

दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। यह फैसला श्रीलंका के हक़ में नहीं रहा था। पहले दिन श्रीलंका की गेंदबाजी साधारण रही थी। क्योंकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 427 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से सबसे शानदार प्रदर्शन असिथा फ़र्नाडो ने किया।

असिथा फ़र्नाडो ने पहली पारी में 5 विकेट चटकाए। मिलन प्रियनाथ रथनायके और लाहिरू कुमारा दोनों गेंदबाजों ने 2-2 विकेट चटकाए।

श्रीलंका टीम की पहली पारी

श्रीलंका की टीम पहली पारी में 55.3 ओवर में 196 रन ही बना सकी। क्योंकि श्रीलंका की ओर से केवल एक खिलाड़ी ही अर्धशतकीय पारी खेल पाया। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा रन कामिन्दु मेंडिस ने बनाए। कामिन्दु मेंडिस ने 120 गेंदों में 74 रन बनाए।

इंग्लैंड की दूसरी पारी

इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में दूसरे दिन के खेल के खत्म होने तक 7 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 25 रन बना लिए हैं। इसी के साथ इंग्लैंड ने अब तक श्रीलंका की टीम पर 256 रनों की लीड बना ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here