ENG vs NAM T20 World Cup 2024 इंग्लैंड ने नामीबिया को हराकर किया सुपर 8 के लिए क्वालिफाई !

0
ENG vs NAM T20 World Cup 2024
ENG vs NAM T20 World Cup 2024

ENG vs NAM T20 World Cup 2024 इंग्लैंड ने नामीबिया को हराकर किया सुपर 8 के लिए क्वालिफाई !

इंग्लैंड और नामीबिया के बीच खेले गए, टी 20 वर्ल्ड कप महाकुंभ के 34वें मैच में बारिश के कारण खलल पड़ा। बारिश की वजह से मैच 10-10 ओवर का खेला गया। इस मैच में नामीबिया की टीम ने टॉस जीता। टॉस जीतकर नामीबिया की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए, 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 122 रन ठोक डाले। इंग्लैंड की टीम ने नामीबिया की टीम को 123 रनों का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य को नामीबिया की टीम हासिल नहीं कर पाई। और 41 रन से यह मैच हार गई। इस मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड हैरी ब्रूक को दिया गया।

इंग्लैंड टीम की बैटिंग

नामीबिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इंग्लैंड की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। इंग्लैंड टीम की पहले बैटिंग करते हुए, शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। क्योंकि 13 रन के स्कोर पर 2 विकेट गिर गए थे। इसके बाद बेयरस्टो और हैरी ब्रूक ने पारी को संभाला। जिसकी वजह से इंग्लैंड की टीम ने 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 122 रन जड़ डाले। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा 47 रनों की नाबाद पारी हैरी ब्रूक ने खेली।

 England innings Full Scorecard:

Batter Status R B 4s 6s
Phill Salt c Zane Green b Wiese 11 8 2 0
Jos Buttler b Trumpelmann 0 4 0 0
Jonny Bairstow c Zane Green b Bernard Scholtz 31 18 3 2
Harry Brook not out 47 20 4 2
Moeen Ali c Niko Davin b Trumpelmann 16 6 0 2
Liam Livingstone run out (Trumpelmann/Zane Green) 13 4 0 2

 

नामीबिया टीम की बैटिंग

नामीबिया टीम को इंग्लैंड की टीम ने 123 रनों का लक्ष्य दिया था। नामीबिया की टीम 10 ओवर में 123 रनों का लक्ष्य का पीछा करने में असमर्थ रही। नामीबिया 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 84 रन ही बना सकी। और 41 रन से यह मैच हार गयी। नामीबिया टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रनों का योगदान माईकल वान लिंगन का रहा। लिंगन ने 29 गेंदों में 1 चौका और 3 छक्के की मदद से 33 रनों की नाबाद पारी खेली।

 Namibia innings Full Scorecard:

Batter Status R B 4s 6s
Michael van Lingen c Harry Brook b Chris Jordan 33 29 1 3
Nikolaas Davin retired out 18 16 1 1
David Wiese c Harry Brook b Jofra Archer 27 12 2 2
Gerhard Erasmus not out 1 3 0 0
JJ Smit not out 0 1 0 0

 

प्लेयर ऑफ़ द मैच

इंग्लैंड और नामीबिया के बीच खेले गए, टी 20 वर्ल्ड कप महाकुंभ के 34वें मैच में इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। हैरी ब्रूक ने 20 गेंदों में नाबाद 49 रनों की पारी खेली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here