ENG vs AUS 1st ODI ट्रेविस हेड ने एक बार फिर दिखाया अपना जलवा इंग्लैंड के खिलाफ जड़ डाले नाबाद 154 रन, ऑस्ट्रेलिया पहला मैच 7 विकेट से जीता !

0
ENG vs AUS 1st ODI
ENG vs AUS 1st ODI

ENG vs AUS 1st ODI ट्रेविस हेड ने एक बार फिर दिखाया अपना जलवा इंग्लैंड के खिलाफ जड़ डाले नाबाद 154 रन, ऑस्ट्रेलिया पहला मैच 7 विकेट से जीता !

ENG vs AUS 1st ODI Match Highlights

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही पाँच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में से कल पहला एकदिवसीय मैच ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेला गया। पहले एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। इंग्लैंड की पहले बैटिंग करते हुए, शुरुआत जबरदस्त रही थी।

क्योंकि 25 ओवरों में इंग्लैंड के 2 विकेट के नुकसान पर लगभग 215 रन थे। लेकिन इसके बाद के 8 खिलाड़ी पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाए और 2 गेंद शेष रहते पूरी टीम 315 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। एक समय ऐसा लग रहा था, की इंग्लैंड 400 के पार का स्कोर आसानी से बना लेगी।

लेकिन लास्ट के 25 ओवरों में 8 विकेट गँवा दिए और मात्र 100 रन ही जोड़ पाए। इंग्लैंड की तरफ से ज्यादा रनों की पारी बेन डकेट ने खेली। बेन डकेट ने 91 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 95 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। लेकिन बेन डकेट 5 रन से अपनी शतकीय पारी से चूक गए थे।

और विल जैक्स ने 56 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 62 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जेम्पा और मार्नस लाबुशेन ने 3-3 विकेट चटकाए। इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 317 रनों का लक्ष्य दिया था।

ENG vs AUS 1st ODI
ENG vs AUS 1st ODI

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी कप्तान मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड ओपनिंग करने उतरे, मिचेल मार्श 10 के स्कोर पर आउट हो गए, मार्श के बाद स्मिथ और ग्रीन दोनों 32-32 रन बनाकर आउट हो गए थे। एक छोर पर ट्रैविस हेड टिके हुए थे। 169 के स्कोर पर ग्रीन के रूप में तीसरा विकेट गिरने के बाद मार्नस लाबुशेन क्रीज पर आए।

मार्नस लाबुशेन और ट्रैविस हेड दोनों अपनी टीम को जीताकर ही लौटे। ऑस्ट्रेलिया ने 44 ओवर में 3 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर 7 विकेट से यह मैच जीत लिया। ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने जबरदस्त पारी खेली।

ट्रेविस हेड ने 20 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 129 गेंदों में नाबाद 154 रनों की धाकड़ पारी खेली। सबसे ज्यादा रनों की पारी ट्रेविस हेड ने ही खेली। और मार्नस लाबुशेन ने 61 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 77 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।

प्लेयर ऑफ़ द मैच

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला एकदिवसीय मैच ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खूंखार बल्लेबाज ट्रेविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। ट्रेविस हेड ने 129 गेंदों में 20 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 154 रनों की आतिशी पारी खेली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here