CAN vs PAK T20 World Cup 2024 पाकिस्तान ने कनाडा को 7 विकेट से हराकर इस वर्ल्ड कप में पहली जीत हासिल की !

0
CAN vs PAK T20 World Cup 2024
CAN vs PAK T20 World Cup 2024

CAN vs PAK T20 World Cup 2024 पाकिस्तान ने कनाडा को 7 विकेट से हराकर इस वर्ल्ड कप में पहली जीत हासिल की !

कनाडा और पाकिस्तान के बीच खेले गए, टी 20 वर्ल्ड कप महाकुंभ के 22वें मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीता। टॉस जीतकर पाकिस्तान की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। कनाडा को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। कनाडा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 106 रन ही बना सकी। कनाडा की टीम ने पाकिस्तान की टीम को 107 रनों का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य को पाकिस्तान की टीम ने 17.3 ओवर में हासिल कर लिया और 7 विकेट से इस मैच को जीत लिया। इसी जीत के साथ पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट की पहली जीत हासिल की। इस मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड मोहम्मद आमिर को दिया गया।

कनाडा टीम की बैटिंग

पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। कनाडा की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। कनाडा टीम की पहले बैटिंग करते हुए, शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। जिसकी वजह से कनाडा की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर मात्र 107 रन ही बना पाई। कनाडा की ओर से सबसे ज्यादा रनों की पारी आरोन जॉनसन ने खेली। आरोन जॉनसन ने 44 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।

Canada Scorecard

बैट्समैन आउट होने का तरीका रन गेंदें चौके छक्के
Aaron Johnson बॉल्ड Naseem Shah 52 44 4 4
Navneet Dhaliwal बॉल्ड Amir 4 7 1 0
Pargat Singh कैच Fakhar Zaman बॉल Shaheen Afridi 2 6 0 0
Nicholas Kirton रन आउट (Imad Wasim) 1 6 0 0
Shreyas Movva कैच Rizwan बॉल Haris Rauf 2 9 0 0
Ravinderpal Singh कैच Fakhar Zaman बॉल Haris Rauf 0 2 0 0
Saad Bin Zafar कैच Rizwan बॉल Amir 10 21 1 0
Kaleem Sana नॉट आउट 13 14 0 1
Dillon Heyliger नॉट आउट 9 11 1 0

पाकिस्तान टीम की बैटिंग

पाकिस्तान की टीम को कनाडा की टीम ने 107 रनों का लक्ष्य दिया था। पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी हुई थी। जिसकी वजह से पाकिस्तान ने 3 विकेट खोकर 17.3 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। और 7 विकेट से जीत हासिल कर ली। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रनों का योगदान मोहम्मद रिजवान का रहा। रिजवान ने 53 गेंदों में नाबाद 53 रनों की पारी खेली।

Pakistan Scorecard

बैट्समैन आउट होने का तरीका रन गेंदें चौके छक्के
Mohammad Rizwan नॉट आउट 53 53 2 1
Saim Ayub कैच Shreyas Movva बॉल Dillon Heyliger 6 12 0 0
Babar Azam कैच Shreyas Movva बॉल Dillon Heyliger 33 33 1 1
Fakhar Zaman कैच (sub) Dilpreet Bajwa बॉल J Gordon 4 6 0 0
Usman Khan नॉट आउट 2 1 0 0

प्लेयर ऑफ़ द मैच

कनाडा और पाकिस्तान के बीच खेले गए, टी 20 वर्ल्ड कप महाकुंभ के 22वें मैच में पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी मोहम्मद आमिर को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। मोहम्मद आमिर ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 13 रन देकर 2 विकेट चटाकए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here