AUS vs SCO T20 World Cup 2024 स्कॉटलैंड इस हार के बाद सुपर 8 की रेस से हुई बाहर !

0
AUS vs SCO T20 World Cup 2024
AUS vs SCO T20 World Cup 2024

AUS vs SCO T20 World Cup 2024 स्कॉटलैंड इस हार के बाद सुपर 8 की रेस से हुई बाहर !

ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच खेले गए, टी 20 वर्ल्ड कप महाकुंभ के 35वें मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीता। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। स्कॉटलैंड को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। स्कॉटलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन ठोक डाले। स्कॉटलैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 181 रनों का लक्ष्य दिया था।

इस लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया और 5 विकेट से यह मैच जीत लिया। इस मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड मार्कस स्टोइनिस को दिया गया। स्कॉटलैंड इसी हार के साथ सुपर 8 की रेस से बाहर हो गयी।

स्कॉटलैंड टीम की बैटिंग

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। स्कॉटलैंड की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। स्कॉटलैंड टीम की पहले बैटिंग करते हुए, शुरुआत अच्छी रही थी। जिसकी बदौलत स्कॉटलैंड की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन जड़ डाले। स्कॉटलैंड की ओर से सबसे ज्यादा 60 रनों की पारी ब्रेंडन मैक्कुलम ने खेली।

ऑस्ट्रेलिया टीम की बैटिंग

ऑस्ट्रेलिया टीम को स्कॉटलैंड की टीम ने 181 रनों का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया और 5 विकेट से यह मैच जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रनों का योगदान ट्रैविस हेड का रहा। ट्रैविस हेड ने 49 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 68 रनों की पारी खेली।

प्लेयर ऑफ़ द मैच

ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच खेले गए, टी 20 वर्ल्ड कप महाकुंभ के 35वें मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here