AFG vs PNG T20 World Cup 2024 अफ़ग़ानिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से हराकर सुपर 8 के लिए किया क्वालीफाई !

0
AFG vs PNG T20 World Cup 2024
AFG vs PNG T20 World Cup 2024

AFG vs PNG T20 World Cup 2024 अफ़ग़ानिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से हराकर सुपर 8 के लिए किया क्वालीफाई !

अफ़ग़ानिस्तान और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेले गए, टी 20 वर्ल्ड कप महाकुंभ के 29वें मैच में अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने टॉस जीता। टॉस जीतकर अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। पापुआ न्यू गिनी को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। पापुआ न्यू गिनी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए, 19.5 ओवर में 95 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी थी।

पापुआ न्यू गिनी की टीम ने अफ़ग़ानिस्तान की टीम को 96 रनों का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य को अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने 15.1 ओवर में हासिल कर लिया और 7 विकेट से इस मैच को जीत लिया। इसी जीत के साथ अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ग्रुप C में सुपर 8 के लिए अफ़ग़ानिस्तान और वेस्टइंडीज दोनों टीमों ने क्वालीफाई कर लिए लिया है। इस मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड फज़लहक़ फारुकी को दिया गया।

पापुआ न्यू गिनी टीम की बैटिंग

अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पापुआ न्यू गिनी की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। पापुआ न्यू गिनी टीम की पहले बैटिंग करते हुए, शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। जिसकी वजह से पापुआ न्यू गिनी की टीम 19.5 ओवर में मात्र 95 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी थी। पापुआ न्यू गिनी की ओर से सबसे ज्यादा रनों की पारी किप्लिन डोरिगा ने खेली।

Papua New Guinea Scorecard

बॅटर आउट होने का तरीका रन गेंदें चौके छक्के
Tony Ura बॉल Naveen-ul-Haq 11 18 1 0
Assad Vala रन आउट (Fazalhaq Farooqi/Gurbaz) 3 2 0 0
Lega Siaka कैच Gurbaz बॉल Fazalhaq Farooqi 0 1 0 0
Sese Bau कैच Gurbaz बॉल Fazalhaq Farooqi 0 1 0 0
Hiri Hiri बॉल Naveen-ul-Haq 1 3 0 0
Chad Soper रन आउट (Noor Ahmad/Rashid Khan) 9 26 0 0
Kiplin Doriga LBW बॉल Noor Ahmad 27 32 2 0
Norman Vanua रन आउट (Rashid Khan) 0 7 0 0
Alei Nao कैच Rashid Khan बॉल Fazalhaq Farooqi 13 19 2 0
John Kariko नॉट आउट 4 7 1 0
Semo Kamea रन आउट (Gurbaz) 2 3 0 0

 

अफ़ग़ानिस्तान टीम की बैटिंग

अफ़ग़ानिस्तान टीम को पापुआ न्यू गिनी की टीम ने 96 रनों का लक्ष्य दिया था। अफ़ग़ानिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। क्योंकि अफ़ग़ानिस्तान टीम के पहले 2 विकेट मात्र 22 रन के स्कोर पर ही गिर गए थे। लेकिन इसके बाद अफ़ग़ानिस्तान के बैटर संभलकर खेले। और 7 विकेट से इस मैच को जीत लिया। अफ़ग़ानिस्तान टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रनों का योगदान गुलबदीन नायब का रहा। नायब ने 36 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 49 रनों की पारी खेली।

Afghanistan Innings Scorecard

बॅटर आउट होने का तरीका रन गेंदें चौके छक्के
Rahmanullah Gurbaz बॉल Alei Nao 11 7 1 1
Ibrahim Zadran बॉल Semo Kamea 0 7 0 0
Gulbadin Naib नॉट आउट 49 36 4 2
Azmatullah Omarzai बॉल Norman Vanua 13 18 1 0
Mohammad Nabi नॉट आउट 16 23 1 0

 

प्लेयर ऑफ़ द मैच

अफ़ग़ानिस्तान और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेले गए, टी 20 वर्ल्ड कप महाकुंभ के 29वें मैच में अफ़ग़ानिस्तान टीम के खिलाड़ी फज़लहक़ फारुकी को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। फज़लहक़ फारुकी ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 16 रन देकर 3 विकेट चटाकए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here