AFG vs AUS T20 World Cup 2024 अफ़ग़ानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से हराकर टी 20 वर्ल्ड कप में रचा इतिहास !

0
AFG vs AUS T20 World Cup 2024
AFG vs AUS T20 World Cup 2024

AFG vs AUS T20 World Cup 2024 अफ़ग़ानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से हराकर टी 20 वर्ल्ड कप में रचा इतिहास !

AFG vs AUS: टी 20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 टीमों के बीच मुकाबले खेले जा रहे हैं। अफ़ग़ानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए, टी 20 वर्ल्ड कप महाकुंभ के 48वें मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीता। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। अफ़ग़ानिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। अफ़ग़ानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए, निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन ठोक डाले।

अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 149 रनों का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया की टीम हासिल करने में नाकाम रही और 21 रन से यह मैच हार गयी। इस मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड गुलबदीन नायब को दिया गया। अफ़ग़ानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर रच डाला इतिहास। अफ़ग़ानिस्तान ने अबतक ऑस्ट्रेलिया को एक बार भी टी 20 वर्ल्ड कप में नहीं हराया था। आज अफ़ग़ानिस्तान ने पहली बार यह कारनामा कर दिखाया।

AFG vs AUS T20 World Cup 2024

अफ़ग़ानिस्तान टीम की बैटिंग

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। अफ़ग़ानिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए, अफ़ग़ानिस्तान टीम की शुरुआत जबरदस्त रही थी। दोनों ओपनर खिलाड़ियों ने अर्धशतकीय पारी खेली। जिसकी मदद से अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए थे। अफ़ग़ानिस्तान टीम की ओर से सबसे ज्यादा रनों की पारी रहमनुल्लाह गुरबाज ने खेली। रहमनुल्लाह गुरबाज ने 49 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 60 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी।

Batter Description Runs (R) Balls (B) 4s 6s
Rahamnullah Gurbaz c Warner b Stoinis 60 49 4 4
Ibrahim Zadran c Mitchell Marsh b Zampa 51 48 6 0
Azmatullah Omarzai b Zampa 2 3 0 0
Karim Janat c Tim David b Cummins 13 9 0 1
Rashid Khan (c) c Tim David b Cummins 2 5 0 0
Mohammad Nabi not out 10 4 2 0
Gulbadin Naib c Maxwell b Cummins 0 1 0 0
Nangeyalia Kharote not out 1 1 0 0

ऑस्ट्रेलिया टीम की बैटिंग

ऑस्ट्रेलिया की टीम को अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने 149 रनों का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत बिलकुल खराब रही थी। जिसकी वजह से इस लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया की टीम हासिल नहीं कर पाई, और 19.2 ओवर में 127 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी थी। और 21 रनों से यह मैच हार गयी। ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रनों का योगदान ग्लेन मैक्सवेल का रहा। मैक्सवेल ने 41 गेंदों में 6 चौकों और 3 सिक्स की मदद से 59 रनों की पारी खेली।

Batter Description Runs (R) Balls (B) 4s 6s
Travis Head b Naveen-ul-Haq 0 3 0 0
David Warner c Noor Ahmad b Nabi 3 8 0 0
Mitchell Marsh (c) c Nabi b Naveen-ul-Haq 12 9 2 0
Glenn Maxwell c Noor Ahmad b Gulbadin 59 41 6 3
Marcus Stoinis c Gurbaz b Gulbadin 11 17 1 0
Tim David lbw b Gulbadin 2 4 0 0
Matthew Wade (wk) c Karim Janat b Rashid Khan 5 7 0 0
Pat Cummins b Gulbadin 3 9 0 0
Ashton Agar c Gulbadin b Naveen-ul-Haq 2 5 0 0
Adam Zampa c Nabi b Azmatullah 9 7 1 0
Josh Hazlewood not out 5 7 0 0

AFG vs AUS: प्लेयर ऑफ़ द मैच

AFG vs AUS: अफ़ग़ानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए, टी 20 वर्ल्ड कप महाकुंभ के 48वें मैच में अफ़ग़ानिस्तान टीम के खिलाड़ी गुलबदीन नायब को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। गुलबदीन नायब ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 20 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here