Nothing Phone (2a) Plus Smartphone: 50 MP सेल्फी कैमरा और AMOLED डिस्प्ले वाला ट्रांसपेरेंट 5G स्मार्टफोन चुटकी भर कीमत में !
आज हम नथिंग कंपनी के बारे में चर्चा करेंगे। नथिंग कंपनी भारतीय मार्किट में अभी इतनी ज्यादा पॉपुलर नहीं हुई है। आज के इस डिजिटल युग में बहुत सी मोबाइल बनाने वाली कम्पनियाँ मार्किट में आ चुकी है। आज के इस डिजिटल जमाने में मोबाइल हर व्यक्ति की जरुरत बन गया है। आज हम एक नई कंपनी नथिंग के स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं। नथिंग ने अब तक ज्यादा मॉडल लॉन्च नहीं किए हैं।
नथिंग कंपनी अब कुछ समय से अपने कई मॉडल लॉन्च कर चुकी है। हम आपको नथिंग के मॉडल Nothing Phone (2a) Plus के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। इस आर्टिकल में हम आपको इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने की तारीख और इसके फीचर्स के बारे में बताएंगे। नथिंग ने अपने मॉडल Nothing Phone (2a) Plus को भारत में 7 अगस्त 2024 को लॉन्च किया था।
Nothing Phone (2a) Plus Smartphone Display and Camera
Display Size 6.7 inches
Display Type Flexible AMOLED Type Display
Pixel Density 395 PPi
Screen Resolution 2412 x 1084 Pixels
Refresh Rate 120 Hz
Peak Brightness 1300 nits
इसके कैमरा के बारे में जिक्र करें, तो इसमें बैक साइड दो कैमरों के साथ सिंगल LED फ़्लैश लाइट दी गयी है। इसमें मुख्य कैमरा 50 मेगा पिक्सेल और वाइड एंगल कैमरा 50 मेगा पिक्सेल का दिया गया है। और सेल्फी वाला कैमरा भी 50 मेगा पिक्सेल का दिया गया है।
Nothing Phone (2a) Plus Smartphone Colour and Storage Variants
नथिंग ने इस स्मार्टफोन में ब्लैक और ग्रे दो प्रकार के कलर पेश किए गए हैं। अगर इसके स्टोरेज वैरिएंट के बारे में चर्चा करें, तो इस स्मार्टफोन को 8 GB RAM के साथ 256 GB की इंटरनल स्टोरेज और 12 GB RAM के साथ 256 GB की इंटरनल स्टोरेज दो प्रकार के स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है। इसमें हमें 8 GB तक की एक्सटेंडेड RAM भी मिलती है।
Nothing Phone (2a) Plus Smartphone Operating System And Processor
नथिंग के इस स्मार्टफोन में ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जाने, तो इसमें Android Version 14 अपडेटेड मिलता है। और इसके प्रोसेसर के बारे में जाने, तो इसमें MediaTek Dimensity 7350 Pro 5G प्रोसेसर दिया गया है। जो की 3 GHz की क्लॉक स्पीड पर काम करता है। यह प्रोसेसर 4nm के फेब्रिकेशन पर आधारित है।
Nothing Phone (2a) Plus Smartphone Battery
नथिंग के इस स्मार्टफोन में 5000 mah की धाकड़ बैकअप वाली बैटरी दी गयी है। यह बैटरी लिथियम आयन टाइप की दी गयी है। यह मॉडल 50 वाट के सुपर फ़ास्ट चार्जर को सपोर्ट करता है। जो की कंपनी के मुताबिक लगभग 21 मिनट में 50% तक बैटरी को चार्ज कर देता है। और लम्बे समय तक का जबरदस्त बैकअप देखने को मिलता है।
Nothing Phone (2a) Plus Smartphone Price
इसमें 8 GB RAM के साथ 256 GB की इंटरनल स्टोरेज की कीमत 27,999 रुपये दी गयी है। और 12 GB RAM के साथ 256 GB की इंटरनल स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये दी गयी है।