Oppo और Vivo पर शिकंजा कसने के लिए लॉन्च हो गया है, 125 वाट टर्बो चार्जर और 60 मेगापिक्सेल के कैमरे के साथ बेहद ही जबरदस्त 5G स्मार्टफोन !
Motorola Edge 40 pro स्मार्टफोन को मोटोरोला द्वारा अप्रैल 2024 में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन आज के इस डिजिटल युग में हर एक व्यक्ति की जरुरत बन गया है। हर दिन नए स्मार्टफोन नए और गजब के फीचर्स के साथ लॉन्च होते हैं। हम आपको ऐसे ही धाकड़ स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं। इस स्मार्टफोन में बहुत ही आकर्षक फीचर्स देखने को मिलते हैं। अगर आप कोई नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आप इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में एक बार जरुर जान लें। हम आपको इस आर्टिकल में Motorola Edge 40 pro स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में जानकारी देंगे।
Motorola Edge 40 pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Motorola Edge 40 pro स्मार्टफोन को बड़े ही तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। दिन-प्रितिदन कंपनी नए-नए मॉडल नयी-नयी तकनीक के साथ लॉन्च करत्ती है। इसमें बहुत ही गजब के फीचर्स दिए गए हैं। मोटोरोला किफायती कीमत के साथ महँगे स्मार्टफोन भी लॉन्च करती है।
आज हम आपको मोटोरोला के एक महँगे मॉडल Motorola Edge 40 pro के बारे में जानकारी देंगे। लेकिन आप इसके फीचर्स देखेंगे तो आपको इसकी कीमत ज्यादा नहीं लगेगी। आइये नीचे दी गयी टेबल में इस स्मार्टफोन के फीचर देखें।
General Features
Launch Date In India April 2024
Brand Motorola
Model Edge 40 pro
Display Features
Screen Size 6.6 inches
Display Type pOLED Display
Screen Resolution 2400 x 1080 Pixels
Refresh Rate 165 Hz
Peak Brightness Upto 1100 nits
Pixel Density 396ppi
Camera Features
Rear Camera
No. Of Rear Camera Three
Main Camera 50 MP
Ultra Wide Angle Camera 50 MP
Portrait Camera 12 MP
Front Camera
No. Of Front Camera 1
Selfie Camera 60 MP
RAM or ROM
12 GB RAM and 256 GB ROM
Colours
1 Interstellar Black
2 Lunar Blue
Processor and Operating System
Processor Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2
Operating System
Android Version 13
Battery
Battery Type Lithium Ion
Battery Capacity Power 4600 mah
Fast Charging Support Yes
Cable Type C
Charger 125W Turbo Charge
Wireless Charging Support 15 Watt
Motorola Edge 40 pro की कीमत
इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में जिक्र करें, तो इसमें 12 GB RAM और 256 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 51,999 रुपये दी गयी है।