Realme C67 5G Smartphone: Realme के इस मॉडल में मिल रहा है, 50 मेगा पिक्सेल का कैमरा और 120 Hz रिफ्रेश रेट वाली फुल एचडी प्लस डिस्प्ले !
रियलमी मोबाइल फ़ोन बनाने वाली कंपनी ने थोड़े ही समय में मार्किट में बहुत सी मोबाइल बनाने वाली कम्पनियों के बीच अपने स्मार्टफोनों को मार्किट में एक अलग पहचान बनाई है। हर कंपनी दिन प्रतिदिन नए नए मॉडल लॉन्च करती है। अगर आप एक बेहतर स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपको इस आर्टिकल में रियलमी के एक जबरदस्त Smartphone Realme C67 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में बताएंगे। आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर नया स्मार्टफोन लेने के बारे में विचार कर सकते हैं। रियलमी के इस मॉडल में 6 GB की रेम और 128 GB की स्टोरेज के साथ 6 nm का जबरदस्त प्रोसेसर मिलता है। 50 मेगा पिक्सेल कैमरा, 5000 mah की बैटरी के साथ 33 वाट का फ़ास्ट चार्जर मिलता है।
Realme C67 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Realme C67 5G स्मार्टफोन को बड़े ही जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। इस मॉडल को रियलमी द्वारा भारतीय मार्किट में दिसंबर 2023 में लॉन्च किया था। आइये नीचे दी गयी टेबल में इस स्मार्टफोन के फीचर देखें।
Realme C67 5G Smartphone Display
Display Size 6.7 inches
Display Type FHD+ Type Display
Screen Resolution 1080 x 2400 Pixel
Refresh Rate 120 Hz
Peak Brightness 680 nits
Realme C67 5G Smartphone Camera
Rear Camera
Number Of Rear Camera Two
Main Camera 50 Mega Pixel
wide Camera 2 Mega Pixel
Front Camera
Number Of Front Camera Single
Front Camera 8 Mega Pixel
Realme C67 5G Smartphone Colour and Storage Variant
यह स्मार्टफोन कंपनी हमें Sunny Oasis और Dark Purple दो कलर में उपलब्ध करवाती है। इसमें 4 GB RAM के साथ 128 GB की इंटरनल स्टोरेज और 6 GB RAM के साथ 128 GB की इंटरनल स्टोरेज वाले दो वैरिएंट देखने को मिलते हैं। इस मॉडल में 6 GB वाले वैरिएंट में 6 GB तक की एक्सटेंडेड रेम का सपोर्ट मिलता है। और इस स्मार्टफोन में 2 TB तक की एक्सटर्नल स्टोरेज का सपोर्ट भी मिलता है।
Realme C67 5G Smartphone Operating System and Chipset
इसमें Android Version 13 अपडेटेड मिलता है। और इसमें MediaTek Dimensity 6100+ 5G जबरदस्त प्रोसेसर दिया गया है। जो की 2.2 GHz की प्राइमरी क्लॉक स्पीड पर काम करता है। यह 6nm के फेब्रिकेशन पर आधारित है।
Realme C67 5G Smartphone Battery
इस स्मार्टफोन में 5000 mah की बेहतरीन बैकअप वाली बैटरी दी गयी है। यह बैटरी लिथियम पॉलीमर टाइप की दी गयी है। यह 33 वाट के फ़ास्ट चार्जर को सपोर्ट करता है। यह चार्जर लग़भग आधे घंटे में आधी बैटरी चार्ज कर देता है।
Realme C67 5G Smartphone Price
इस कंपनी के इस मॉडल में 4 GB RAM के साथ 128 GB की इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपये दी गयी है। और 6 GB RAM के साथ 128 GB की इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपये दी गयी है। इस प्राइज की जानकारी रियलमी की ऑफिसियल वेबसाइट से ली गयी है।