1 TB तक की external मेमोरी सपोर्ट के साथ आ गया, खचाखच फोटो खींचने 50 मेगापिक्सल कैमरा वाला Samsung का य़ह अमेजिंग 5G स्मार्टफोन !

0
Samsung Galaxy F15 5G
Samsung Galaxy F15 5G

Samsung Galaxy F15 5G Smartphone: 1 TB तक की external मेमोरी सपोर्ट के साथ आ गया, खचाखच फोटो खींचने 50 मेगापिक्सल कैमरा वाला Samsung का य़ह अमेजिंग 5G स्मार्टफोन !

आज के इस डिजिटल युग में बहुत सी मोबाइल बनाने वाली कम्पनियाँ मार्किट में आ चुकी है। आज के इस डिजिटल जमाने में मोबाइल हर व्यक्ति की जरुरत बन गया है। हर कंपनी दिन प्रतिदिन नए नए मॉडल लॉन्च करती है। आज हम आपको सैमसंग कंपनी के स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देंगे।

सैमसंग के स्मार्टफोन अपनी डिस्प्ले क़्वालिटी और दमदार बैटरी बैकअप को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। इस आर्टिकल में आपको सैमसंग के F सीरीज मॉडल Samsung Galaxy F15 5G के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। सैमसंग ने इस मॉडल को मार्च 2024 में लॉन्च किया। इसके फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताएंगे।

Samsung Galaxy F15 5G स्मार्टफोन में ऑपरेटिंग सिस्टम और चिपसेट

इसमें Android Version 14 अपडेटेड मिलता है। और इसमें MediaTek Dimensity 6100 जबरदस्त प्रोसेसर दिया गया है।

 

Samsung Galaxy F15 5G
Samsung Galaxy F15 5G

स्मार्टफोन की डिस्प्ले क़्वालिटी

Display Size 6.5 inches
Display Type Super AMOLED Type Display
Pixel Density 390 PPi
Screen Resolution 1080 x 2340 Pixel
Refresh Rate 90 Hz

Samsung Galaxy F15 5G स्मार्टफोन की कैमरा क़्वालिटी

Rear Camera
Number Of Rear Camera Three
Main Camera 50 Mega Pixel
Ultra wide Angle Camera 5 Mega Pixel
Macro Camera 2 Mega Pixel

Front Camera
Number Of Front Camera Single
Front Camera 13 Mega Pixel

Samsung Galaxy F15 5G स्मार्टफोन में कलर और स्टोरेज वैरिएंट

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में अर्श ब्लैक, ग्रुवी वाईलेट और जेजी ग्रीन तीन प्रकार के कलर दिए गए हैं। अगर इसके स्टोरेज वैरिएंट के बारे में बात करें, तो इस स्मार्टफोन में दो प्रकार के स्टोरेज वैरिएंट पेश किए गए है। पहले वैरिएंट में 4 GB RAM के साथ 128 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। और दूसरे वैरिएंट में 6 GB RAM के साथ 128 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। इसमें 1 TB तक का external मेमोरी का सपोर्ट भी देखने को मिलता है।

Samsung Galaxy F15 5G स्मार्टफोन की बेहतरीन बैकअप वाली बैटरी

Samsung Galaxy F15 5G
Samsung Galaxy F15 5G

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 6000 mah की बेहतरीन बैकअप वाली बैटरी दी गयी है। यह बैटरी लिथियम आयन टाइप की दी गयी है। यह 25 वाट के सुपर फास्ट चार्जर को सपोर्ट करता है। यह कम समय में ज्यादा चार्ज कर लम्बे समय तक का बैकअप प्रदान करता है। य़ह चार्जर लगभग 30 मिनट में 50% तक बैटरी को चार्ज कर देता है।

Samsung Galaxy F15 5G स्मार्टफोन की कीमत

इसमें 4 GB RAM के साथ 128 GB की इंटरनल स्टोरेज और 6 GB RAM के साथ 128 GB की इंटरनल स्टोरेज इन दोनों वेरिएंट की कीमत 12999 रुपये और 14499 रुपये दी गयी है। यह इनफार्मेशन फ्लिपकार्ट की ऑफिसियल वेबसाइट से ली गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here