38 दिन तक का बैकअप देगी इस स्मार्टफोन की बैटरी, Realme ने लॉन्च किया ये धाँसू मॉडल मात्र 7999 रुपये में !
Realme Narzo N63 स्मार्टफोन को रियलमी द्वारा जून 2024 को भारत में लॉन्च किया गया। स्मार्टफोन आज के इस डिजिटल युग में हर एक व्यक्ति की जरुरत बन गया है। हर दिन नए स्मार्टफोन नए और गजब के फीचर्स के साथ लॉन्च होते हैं। हम आपको ऐसे ही धाकड़ स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं। इस स्मार्टफोन में बहुत ही आकर्षक फीचर्स देखने को मिलते हैं। अगर आप कोई नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आप इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में एक बार जरुर जान लें। हम आपको इस आर्टिकल में Realme Narzo N63 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में जानकारी देंगे।
Realme Narzo N63 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Realme Narzo N63 स्मार्टफोन बड़े ही प्रीमियम फीचर्स से लेस्स मिलता है। 38 दिन तक का बैकअप देगी इस स्मार्टफोन की बैटरी, Realme ने लॉन्च किया ये धाँसू मॉडल मात्र 7999 रुपये में ! दिन-प्रितिदन कंपनी नए-नए मॉडल नयी-नयी तकनीक के साथ लॉन्च करत्ती है। इसमें बहुत ही गजब के फीचर्स दिए गए हैं। आइये नीचे दी गयी टेबल में इस स्मार्टफोन के फीचर देखें।
General Features
Launch Date In India June 2024
Model Realme Narzo N63
Display Features
Screen Size 6.7 inches
Display Type Eye Comfort Display
Screen Resolution 1600 x 720 Pixels
Refresh Rate 90 Hz
Peak Brightness Upto 560 nits
Camera Features
Rear Camera
No. Of Rear Camera Single
Main Camera 50 MP
Front Camera
No. Of Front Camera 1
Selfie Camera 8 MP
RAM or ROM
4 GB RAM and 64 GB ROM
4 GB RAM and 128 GB ROM
Extended RAM Upto 4 GB
Colours
1 Twilight Purple
2 Leather Blue
Processor and Operating System
Processor Unisoc T612
Processor Speed 1.8 GHz
Operating System
Android Version 14
Battery
Battery Type Lithium Ion
Battery Capacity Power 5000 mah
Fast Charging Support Yes
Cable Type C
Charger 45W SUPERVOOC Charge
कंपनी के मुताबिक 1 मिनट चार्ज करने पर 1 घंटे तक कॉलिंग कर सकते हैं। और स्टैंडबाय में 38 दिन तक का बैकअप देखने को मिलता है।
Realme Narzo N63 की कीमत
इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में जिक्र करें, तो इसमें 4 GB RAM और 64 GB ROM वाले वैरिएंट की कीमत 7,999 रुपये दी गयी है। और 4 GB RAM के साथ 128 GB ROM वाले वैरिएंट की कीमत 8,499 रुपये दी गयी है। इस कीमत की जानकारी रियलमी की ऑफिसियल वेबसाइट से ली गयी है।