Infinix का जबरदस्त लुक वाला स्मार्टफोन 108 मेगापिक्सेल कैमरे के साथ AMOLED डिस्प्ले
आज के इस डिजिटल युग में बहुत सी मोबाइल बनाने वाली कम्पनियाँ मार्किट में अपना-अपना वर्चस्व स्थापित कर चुकी है। आज हम आपको एसी ही एक स्मार्टफोन बनाने वाली Infinix कंपनी के स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं। इस स्मार्टफोन का नाम Infinix Note 40 5G है। यह कंपनी अब तक अपने बहुत सारे मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च कर चुकी हैं। इस कंपनी ने अपनी एक अलग पहचान बना रखी है।
Infinix कंपनी के स्मार्टफोन अपनी डिस्प्ले क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं। आज के इस डिजिटल जमाने में मोबाइल हर व्यक्ति की जरुरत बन गया है। हर कंपनी दिन प्रतिदिन नए-नए मॉडल लॉन्च करती है। आज हम आपको Infinix कंपनी के स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देंगे। इस आर्टिकल में आपको Infinix के मॉडल Infinix Note 40 5G के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।
Infinix Note 40 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Infinix Note 40 5G स्मार्टफोन को बड़े ही शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। दिन-प्रितिदन कंपनी नए-नए मॉडल नयी-नयी तकनीक के साथ लॉन्च करत्ती है। इसमें बहुत ही शानदार फीचर्स दिए गए हैं। आज हम आपको इस कंपनी के एक मिड रेंज मॉडल Infinix Note 40 5G के बारे में जानकारी देंगे। Infinix Note 40 5Gको जून 2024 को लॉन्च किया गया था।
Infinix Note 40 5G Smartphone Display and Camera
Display Size 6.7 inches
Display Type Full HD+ AMOLED Type Display
Screen Resolution 2400×1080 Pixel
Refresh Rate 120 Hz
Pixel Density 393 ppi
Peak Brightness 1300 nits
Samsung के इस स्मार्टफोन में तीन Rear कैमरा के साथ सिंगल LED फ्लैश लाइट का सेटअप दिया गया है। इसका प्रमुख कैमरा 108 मेगापिक्सल और अन्य कैमरा 2MP+2MP के दिए गए हैं। और फ्रंट कैमरा 32 MP का दिया गया है।
Infinix Note 40 5G Smartphone Colour and Storage Variants
Samsung के इस स्मार्टफोन में Obsidian Black और Titan Gold दो प्रकार के कलर दिए गए हैं। अगर इसके स्टोरेज वैरिएंट के बारे में बात करें, तो इस स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज वैरिएंट के साथ पेश किया गया है। इसमें 8 GB RAM के साथ 256 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। यह मॉडल में 2 TB तक की Expandable Storage को भी सपोर्ट करता है।
Infinix Note 40 5G Smartphone Operating System and Processor
इस मॉडल में ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जाने, तो इसमें Android Version 14 अपडेटेड मिलता है। और इसके प्रोसेसर के बारे में जाने, तो इसमें MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर दिया गया है। जो की 2.2 GHz की प्राइमरी क्लॉक स्पीड पर काम करता है।
Infinix Note 40 5G Smartphone Battery
इस स्मार्टफोन में 5000 mah की जबरदस्त बैकअप वाली बैटरी दी गयी है। यह बैटरी लिथियम आयन polymer टाइप की दी गयी है। यह 33 वाट के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करता है। और 15 वाट के वायरलेस चार्जर को भी सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन का Battery बैकअप अच्छा देखने को मिलता है।
Infinix Note 40 5G Smartphone Price
इसमें 8 GB RAM के साथ 256 GB की इंटरनल स्टोरेज का सिंगल वेरिएंट दिया गया है। इस वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये दी गई है।