Infinix Smart 8 HD: Infinix के इस 2 TB तक एक्सपेंडेबल रोम वाले स्मार्टफोन को बनाए मात्र 6499 रुपये में अपना !
इनफिनिक्स कंपनी ने अपनी स्मार्ट सीरीज का मॉडल Infinix Smart 8 HD दिसंबर 2023 में लॉन्च किया था। यह कंपनी दिन प्रतिदिन नए-नए मॉडल लॉन्च करती है। आज हम आपको इनफिनिक्स कंपनी के स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देंगे। अगर आप किसी स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो आप इनफिनिक्स का यह मॉडल लेने के बारे में सोच सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको इनफिनिक्स के स्मार्ट सीरीज के मॉडल Infinix Smart 8 HD के फीचर्स के बारे में बताएंगे।
Infinix Smart 8 HD स्मार्टफोन की डिस्प्ले और कैमरा क़्वालिटी
Display Size 6.6 inches
Display Type HD+ IPS Type Display
Screen Resolution 1612 x 720 Pixel
Refresh Rate 90 Hz
Peak Brightness 500 nits
Rear Camera
Number Of Rear Camera Two
Main Camera 13 MP + AI Lens
Front Camera
Number Of Front Camera Single
Front Camera 8 MP
Infinix Smart 8 HD स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स
infinix के इस स्मार्टफोन को क्रिस्टल ग्रीन, गैलेक्सी वाइट, शाइनी गोल्ड और टिम्बर ब्लैक चार प्रकार के कलर में पेश किया गया है। चारों ही कलर इस मॉडल को आकर्षक डिज़ाइन और बेहतर लुक प्रदान करते हैं।
यह स्मार्टफोन को 3 GB रेम के साथ 64 GB की इंटरनल स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में पेश किया गया है। इसमें 3 GB तक की एक्सटेंडेड रेम का सपोर्ट भी मिलता है। 2 TB तक का एक्सपेंडेबल रोम का सपोर्ट भी मिलता है। यह Android Version 13 पर आधारित है।
इसमें UNISOC Tiger 606 धाकड़ प्रोसेसर दिया गया है। जो की 1.6GHz की प्राइमरी क्लॉक स्पीड पर काम करता है। यह प्रोसेसर इस स्मार्टफोन की गति को बढ़ाने के साथ इसे हैंग होने से भी बचाता है।
इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में 5000 mah की गजब बैकअप वाली बैटरी दी गयी है। यह बैटरी लिथियम आयन पॉलीमर टाइप की दी गयी है। यह बैटरी कम समय में ज्यादा चार्ज होकर लम्बे समय तक का बैकअप प्रदान करती है।
Infinix Smart 8 HD स्मार्टफोन की कीमत
इसमें 3 GB RAM के साथ 64 GB की इंटरनल स्टोरेज का सिंगल वैरिएंट दिया गया है। जिसकी कीमत 6499 रुपये दी गयी है।