Infinix 5 सितम्बर को लॉन्च करने जा रही है, सबसे पतला 5G स्मार्टफोन 16 GB तक की हैवी RAM के साथ बिल्कुल कम कीमत में !

0
Infinix Hot 50 5G
Infinix Hot 50 5G

Infinix 5 सितम्बर को लॉन्च करने जा रही है, सबसे पतला 5G स्मार्टफोन 16 GB तक की हैवी RAM के साथ बिल्कुल कम कीमत में !

Infinix Hot 50 5G: आज के इस डिजिटल युग में बहुत सी मोबाइल बनाने वाली कम्पनियाँ मार्किट में अपना-अपना वर्चस्व स्थापित कर चुकी है। आज हम आपको एसी ही कंपनी के स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, उस कंपनी का नाम Infinix है और इस स्मार्टफोन का नाम Infinix Hot 50 5G है।

Infinix अपना यह मॉडल 5 सितम्बर को लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन में बड़े ही धाकड़ फीचर्स दिए गए हैं। अभी तक इस कंपनी ने अपने कुछ बहुत ज्यादा मॉडल लॉन्च नहीं किए हैं। लेकीन फिर भी इस कंपनी ने अपनी एक अलग पहचान बना रखी है। इस डिजिटल जमाने में मोबाइल हर व्यक्ति की जरुरत बन गया है।

हर कंपनी दिन प्रतिदिन नए नए मॉडल लॉन्च करती है। आज हम आपको Infinix कंपनी के स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देंगे। इस आर्टिकल में आपको Infinix के मॉडल Infinix Hot 50 5G के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।

Infinix Hot 50 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Infinix Hot 50 5G स्मार्टफोन को बड़े ही जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस मॉडल को Infinix द्वारा 5 सितम्बर 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। दिन-प्रितिदन कंपनी नए-नए मॉडल नयी-नयी तकनीक के साथ लॉन्च करत्ती है।

Infinix Hot 50 5G
Infinix Hot 50 5G

Infinix द्वारा यह सबसे पतला स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा। इसमें बहुत ही शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इस कंपनी ने अब तक ज्यादा महँगे फोन लॉन्च नहीं किए हैं। आज हम आपको इस कंपनी के एक जबरदस्त मॉडल Infinix Hot 50 5G के बारे में जानकारी देंगे।

Infinix Hot 50 5G Smartphone डिस्प्ले और कैमरा

Display Size 6.8 inches
Display Type  FHD+ IPS Type Display
Screen Resolution 720 x 1600 Pixel
Refresh Rate 120 Hz
Touch Sampling Rate 240 Hz

Infinix के इस मॉडल में तीन Rear कैमरा के साथ सिंगल LED फ्लैश लाइट का सेटअप देखने को मिल सकता है। इसका प्रमुख कैमरा 50 मेगापिक्सल अन्य कैमरा 8MP + 2MP का मिल सकता है। और फ्रंट कैमरा 32 MP का हो सकता है।

Infinix Hot 50 5G Smartphone स्टोरेज वैरिएंट

Infinix के इस स्मार्टफोन के स्टोरेज वैरिएंट के बारे में बात करें, तो कंपनी इस स्मार्टफोन को 8 GB RAM के साथ 256 GB की इंटरनल स्टोरेज वाले सिंगल स्टोरेज वैरिएंट के साथ पेश कर सकती है। इसमें 8 GB तक की Extended RAM का सपोर्ट भी मिल सकता है। और इसमें 1 TB तक की Expandable Storage का सपोर्ट भी हो सकता है।

Infinix Hot 50 5G Smartphone में Operating System और Processor

इस मॉडल में ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जाने, तो इसमें Android Version 14 अपडेटेड मिलने की उम्मीद है। और इसके प्रोसेसर के बारे में जाने, तो इसमें MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर बताया जा रहा है। जो की 2.4 GHz की प्राइमरी क्लॉक स्पीड पर काम करता है।

Infinix Hot 50 5G स्मार्टफोन की बेहतरीन बैटरी

Infinix के इस स्मार्टफोन में 5000 mah की बैटरी हो सकती है। यह बैटरी लिथियम आयन टाइप की मिल सकती है। यह 44 वाट के सुपर फास्ट चार्जर को सपोर्ट करता है।

Infinix Hot 50 5G
Infinix Hot 50 5G

Infinix Hot 50 5G स्मार्टफोन की कीमत

इसमें 8 GB RAM के साथ 256 GB की इंटरनल स्टोरेज का सिंगल वैरिएंट हो सकता है। जिसकी अनुमानित कीमत 12 हजार से 13 हजार के बीच हो सकती है। बाकि 5 सितम्बर को लॉन्च होने के बाद ही इसकी वास्तविक कीमत का पता चल पाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here