मात्र 7,999 रुपये में पाएं Samsung का यह जबरदस्त स्मार्टफोन, जिसमें देखने को मिलेगा कमाल का बैटरी बैकअप !

0
Samsung Galaxy F04
Samsung Galaxy F04

मात्र 7,999 रुपये में पाएं Samsung का यह जबरदस्त स्मार्टफोन, जिसमें देखने को मिलेगा कमाल का बैटरी बैकअप !

आज के इस डिजिटल युग में बहुत सी मोबाइल बनाने वाली कम्पनियाँ मार्किट में अपना-अपना वर्चस्व स्थापित कर चुकी है। आज हम आपको एसी ही एक स्मार्टफोन बनाने वाली Samsung कंपनी के स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं। इस स्मार्टफोन का नाम Samsung Galaxy F04 है। यह कंपनी अब तक अपने बहुत सारे मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च कर चुकी हैं। इस कंपनी ने अपनी एक अलग पहचान बना रखी है।

Samsung कंपनी के स्मार्टफोन अपनी डिस्प्ले क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं। आज के इस डिजिटल जमाने में मोबाइल हर व्यक्ति की जरुरत बन गया है। हर कंपनी दिन प्रतिदिन नए-नए मॉडल लॉन्च करती है। आज हम आपको Samsung कंपनी के स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देंगे। इस आर्टिकल में आपको Samsung के मॉडल Samsung Galaxy F04 के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।

Samsung Galaxy F04
Samsung Galaxy F04

Samsung Galaxy F04 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Samsung Galaxy F04  स्मार्टफोन को बड़े ही शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। दिन-प्रितिदन कंपनी नए-नए मॉडल नयी-नयी तकनीक के साथ लॉन्च करत्ती है। इसमें बहुत ही शानदार फीचर्स दिए गए हैं। आज हम आपको इस कंपनी के एक मिड रेंज मॉडल Samsung Galaxy F04 के बारे में जानकारी देंगे। Samsung Galaxy F04 को जनवरी 2023 को लॉन्च किया गया था।

Samsung Galaxy F04 Smartphone Display and Camera

Display Size 6.5 inches
Display Type PLS LCD Type Display
Screen Resolution 1600×720 Pixel
Refresh Rate 60 Hz
Pixel Density 269 ppi

Samsung के इस स्मार्टफोन में तीन Rear कैमरा के साथ सिंगल LED फ्लैश लाइट का सेटअप दिया गया है। इसका प्रमुख कैमरा 13 मेगापिक्सल और अन्य कैमरा 2MP का दिया गया है। और फ्रंट कैमरा 5 MP का दिया गया है।

Samsung Galaxy F04 Smartphone Colour and Storage Variants

Samsung के इस स्मार्टफोन में Opal Green और Jade Purple दो प्रकार के कलर दिए गए हैं। अगर इसके स्टोरेज वैरिएंट के बारे में बात करें, तो इस स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज वैरिएंट के साथ पेश किया गया है। इसमें 4 GB RAM के साथ 64 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। इस मॉडल में 1 TB तक की External Storage का सपोर्ट भी मिलता है।

Samsung Galaxy F04
Samsung Galaxy F04

Samsung Galaxy F04 Smartphone Operating System and Processor

इस मॉडल में ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जाने, तो इसमें Android Version 12 अपडेटेड मिलता है। और इसके प्रोसेसर के बारे में जाने, तो इसमें MediaTek Helio P35 प्रोसेसर दिया गया है। जो की 2.3 GHz की प्राइमरी क्लॉक स्पीड पर काम करता है। यह प्रोसेसर 8 nm के Fabrication पर आधारित है।

Samsung Galaxy F04 Smartphone Battery

इस स्मार्टफोन में 5000 mah की जबरदस्त बैकअप वाली बैटरी दी गयी है। यह बैटरी लिथियम आयन टाइप की दी गयी है। यह 15 वाट फास्ट चार्जर को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन का Battery बैकअप अच्छा देखने को मिलता है।

Samsung Galaxy F04 Smartphone Price

इसमें 4 GB RAM के साथ 64 GB की इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here