Mini Cooper Countryman S : भारतीय बाजार में आपको एक से बढ़कर एक गाड़ी देखने को मिल जाएगी पर आज हम एक बहुत ही शानदार गाड़ी की बात करने वाले है आपको बता दे इस गाड़ी का नाम Mini Cooper Countryman S जो एक स्टीलिश लुक में आती है इसमें आपको मिलता है दमदार इंजन जो काफी शानदार है फीचर्स के मामले में इसने रिकॉर्ड तोड़ दिए आइये इसमें लगे फ़ीचर्स और इंजन के बारे में चर्चा करते है और वाले मॉडल के बारे में भी बात करते है।
Mini Cooper Countryman S में आने वाला इंजन :
इस गाड़ी में आपको 1998 cc का इंजन दिया गया है और इसमें आपको 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है इसमें आपको पेट्रोल इंजन दिया गया है बात करे इसकी पावर की तो इसमें आपको 4400 rpm पर 189 bhp की पावर देखने को मिलती है और इसमें 1300 rpm पर 280 nm का टॉर्क देखने को मिलता है बात करे इसमें ट्रांसमिशन की तो इसमें मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों का ऑप्सन दिया गया है।
Mini Cooper Countryman S में आने वाले फीचर्स :
इस गाड़ी में आपको इंडिविजुअली एडजस्टेबल लाइटिंग दी गयी है और इसमें आपको एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम भी दी गई है इसके डेशबोर्ड को और भी शानदार बनाने के लिए इसमें कॉकपिट में 9.4 का गोल OLED डिस्प्ले दी गयी है इसमें एक स्मार्ट फीचर्स दिया गया है जोकि वॉयस कमांड का है और इसमें एक्सपीरियंस मोड भी मिलता है।
Mini Cooper Countryman S में आने वाले मॉडल :
वैरिएंट | इंजन | एक्स-शोरूम प्राइस |
---|---|---|
कूपर कंट्रीमैन S JCW इंस्पायर्ड (बेस मॉडल) | 1998 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 14.34 kmpl | रु. 48 लाख* |
ऑन-रोड प्राइस प्राप्त करें | तुलना करें | |
कूपर कंट्रीमैन शैडो एडिशन (टॉप मॉडल) | 1998 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 14.34 kmpl | रु. 49 लाख* |