Hero जल्द लॉन्च करने वाली है, किफायती कीमत और जबरदस्त लुक वाली बाइक दमदार माइलेज के साथ !

0
Hero Classic 125
Hero Classic 125

Hero जल्द लॉन्च करने वाली है, किफायती कीमत और जबरदस्त लुक वाली बाइक दमदार माइलेज के साथ !

Hero कंपनी के बाइक के बारे में चर्चा करें, तो हीरो कंपनी के बाइक हमेशा से ही लोगो के बीच में अपनी एक अलग छाप छोड़ते हैं। हीरो कंपनी के बाइक अपनी बेहतर माइलेज और कम्फर्टेबल सफर के लिए जाने जाते हैं।

आज हम आपको इस आर्टिकल में Hero कंपनी के एक शानदार मॉडल Hero Classic 125 के फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में विस्तारपूर्वक बताने की कोशिश करेंगे। अगर आप बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आप एक बार इस आधुनिक फीचर से लेंस Hero Classic 125 के बारे में जरुर जान लें।

Hero Classic 125 Features

हीरो ने अपने इस मॉडल को एक यूनिक डिज़ाइन और बड़े ही डिजिटल फीचर्स के साथ जल्द ही शोरूम और रोड़ पर देखने को मिलने वाले हैं। आज के समय में हर दिन नई-नई बाइक लॉन्च होती रहती है। और इनमें नए-नए फीचर देखने को मिलते रहते हैं।

Hero Classic 125 मॉडल में 10.39 BHP की पावर वाला इंजन दिया गया है। जो की 10.4 NM टार्क जनरेट करता है। और अगर इसकी माइलेज के बारे में जिक्र करें, तो यह 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 50 से 65 किलोमीटर की दुरी तय कर सकता है। इस मॉडल में 5 स्पीड गियरबॉक्स का सेटअप देखने को मिल सकता है।

Hero Classic 125
Hero Classic 125

इसका डिज़ाइन पुराणी रेट्रो बाइक की तरह देखने को मिलेगा। जो की इसके लुक को अपनी ओर आकर्षित कर और जबरदस्त बनाता है।

Hero Classic 125 Design

हीरो क्लासिक 125 को कंपनी ने बड़े ही सोच समझकर एक अलग लुक के साथ डिज़ाइन किया है। इसका डिज़ाइन पुराणी रेट्रो बाइक की तरह दिया गया है। इसके फ्रंट भाग को गोल हेडलाइट के साथ डिज़ाइन किया है। और इसके डिजिटल मीटर को भी राउंड शेप में दिया गया है।

Hero Classic 125 Launch Date

Hero Classic 125 को लॉन्च करने की अभी तक कोई ऑफिसियल तिथि तय नहीं की गयी है। उम्मीद है, की कंपनी जल्द ही इस मॉडल को लॉन्च कर सकती है। कुछ ही समय में हमें हीरो का यह मॉडल सड़कों पर दौड़ता हुआ देखने को मिल सकता है।

Hero Classic 125 Price

Hero Classic 125 के प्राइज के बारे में चर्चा करें, तो कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन संभावनाएं जताई जा रही है, की यह मॉडल सबसे किफायती कीमत में लॉन्च होगा। उम्मीद है, की यह लगभग 65 हजार रुपये तक की कीमत में लॉन्च हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here