IND vs ZIM जाने ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम की स्क्वाड और मैचों के शेड्यूल के बारे में !
भारतीय टीम ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए 6 जुलाई से होने वाले 5 मैचों की टी 20 सीरीज के लिए ज़िम्बाब्वे के हरारे शहर में पहुँच चुकी है। पाँचों टी 20 मुकाबले हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहला मुकाबला 6 जुलाई को और अंतिम मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाएगा।
शुभमन गिल होंगे कप्तान
टी 20 विश्व कप जीतने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने इंटरनेशनल टी 20 क्रकेट से सन्यास ले लिया है। अब टी 20 क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल करते नजर आएंगे। ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए जो भारतीय टीम की स्क्वाड चुनी गयी है। उसका नेतृत्व शुभमन गिल करेंगे। जो की एक युवा कप्तान है। हालाँकि आईपीएल में शुभमन गिल को कप्तानी करते देखा गया है।
पाँच टी 20 मुकाबलों का शेडूल
यह पाँचों मुकाबले भारतीय समय के अनुसार शाम 4 बजकर 30 मिनट पर खेले जाएंगे।
पहला मुकाबला
6 जुलाई, शाम 4:30 PM
स्थान : हरारे स्पोर्ट्स क्लब
दूसरा मुकाबला
7 जुलाई, शाम 4:30 PM
स्थान : हरारे स्पोर्ट्स क्लब
तीसरा मुकाबला
10 जुलाई, शाम 4:30 PM
स्थान : हरारे स्पोर्ट्स क्लब
चौथा मुकाबला
13 जुलाई, शाम 4:30 PM
स्थान : हरारे स्पोर्ट्स क्लब
पाँचवाँ मुकाबला
14 जुलाई, शाम 4:30 PM
स्थान : हरारे स्पोर्ट्स क्लब
आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को मिला मौका
ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। और लगभग युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
भारतीय टीम स्क्वाड
1 शुभमन गिल ( कप्तान )
2 यशस्वी जायसवाल
3 रुतुराज गायकवाड़
4अभिषेक शर्मा
5 रिंकू सिंह
6 संजू सैमसन ( विकेटकीपर )
7 ध्रुव जुरेल ( विकेटकीपर )
8 शिवम दुबे
9 रियान पराग
10 वाशिंगटन सुंदर
11 रवि बिश्नोई
12 अवेश खान
13 खलील अहमद
14 मुकेश कुमार
15 तुषार देशपांडे
ज़िम्बाब्वे टीम स्क्वाड
1 सिकंदर रजा (कप्तान)
2 अकरम फ़राज़
3 बेनेट ब्रायन
4 कैंपबेल जॉनथन
5 चतारा तेंदई
6 जोंगवे ल्यूक
7 काइया इनोसेंट
8 मडेंडे क्लाइव
9 मधेवेरे वेस्ली
10 मारुमानी तदीवानाशे
11 मसाकाद्जा वेलिंगटन
12 मावुता ब्रैंडन
13 मुज़ाराबानी ब्लेसिंग
14 मायर्स डायन
15 नकवी अंतुम
16 नगारवा रिचर्ड
17 शुम्बा मिल्टन