Vivo T1 5G Smartphone के लॉन्च होने की तारीख: स्नैपड्रैगन के बेहतरीन प्रोसेसर के साथ Vivo के इस T सीरीज के 5G मॉडल ने मोबाइल मार्किट में मचाया आतंक !
आज के इस डिजिटल युग में बहुत सी मोबाइल बनाने वाली कम्पनियाँ मार्किट में आ चुकी है। आज के इस डिजिटल जमाने में मोबाइल हर व्यक्ति की जरुरत बन गया है। हर कंपनी दिन प्रतिदिन नए नए मॉडल लॉन्च करती है। इन स्मार्टफोनों में आधुनिक तकनीक के फीचर दिए हैं। वीवो के स्मार्टफोन को सेल्फी एक्सपर्ट स्मार्टफोन भी कहा जाता है। आज हम vivo के Vivo T1 5G मॉडल के बारे में जानकारी देंगे। इस आर्टिकल में हम आपको इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने की तारीख और इसके फीचर्स के बारे में बताएंगे। Vivo कंपनी ने अपनी T सीरीज का मॉडल Vivo T1 5G फरवरी 2022 में लॉन्च किया था।
Vivo T1 5G Smartphone की डिस्प्ले क़्वालिटी
Display Size 6.5 inches
Display Type LCD ( IPS ) Type Display
Refresh Rate 120 Hz
Pixel Density 395 PPi
Peak Brightness 460 nits
Screen Resolution 2408 × 1080 Pixel
Vivo T1 5G Smartphone की कैमरा क़्वालिटी
Rear Camera
Number Of Rear Camera Three
Main Camera 50 Mega Pixel
Bokeh Camera 2 Mega Pixel
Macro Camera 2 Mega Pixel
Front Camera
Number Of Front Camera Single
Front Camera 16 Mega Pixel
Vivo T1 5G Smartphone में कलर Option
वीवो के इस स्मार्टफोन में Starlight Black और Rainbow Fantasy दो प्रकार के कलर दिए गए हैं।
Vivo T1 5G Smartphone में स्टोरेज वैरिएंट
वीवो के इस स्मार्टफोन में तीन प्रकार के स्टोरेज वैरिएंट में दिए गए है। पहले वैरिएंट में 4 GB RAM के साथ 128 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। दूसरे वैरिएंट में 6 GB RAM के साथ 128 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। और तीसरे वैरिएंट में 8 GB RAM के साथ 128 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है।
Vivo T1 5G Smartphone में ऑपरेटिंग सिस्टम
इस मॉडल में ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जाने, तो इसमें Android Version 12 अपडेटेड मिलता है। और तीन साल तक का सिक्योरिटी अपडेट भी मिलता है।
Vivo T1 5G Smartphone की शानदार बैकअप वाली बैटरी
वीवो के इस स्मार्टफोन में 5000 mah की दमदार बैकअप वाली बैटरी दी गयी है। यह बैटरी लिथियम आयन टाइप की दी गयी है। इसके साथ 18 वाट का सुपर फ़ास्ट चार्जर दिया गया है। जो कम समय में बैटरी को फुल चार्ज कर देता है। एक बार बैटरी को फुल चार्ज करने पर लम्बे समय तक का बैकअप देखने को मिलता है।
Vivo T1 5G Smartphone में प्रोसेसर
वीवो के इस मॉडल में प्रोसेसर के बारे में जाने, तो इसमें Snapdragon 695 5G का बेहतरीन प्रोसेसर दिया गया है। यह प्रोसेसर 6 nm की फेब्रिकेशन पर आधारित है। जो की इस स्मार्टफोन की गति और परफॉरमेंस को इम्प्रूव करता है।
Vivo T1 5G Smartphone की कीमत
इसमें 4 GB RAM के साथ 128 GB की इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 15990 रुपये दी गयी है। 6 GB RAM के साथ 128 GB की इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 16990 रुपये दी गयी है। और 8 GB RAM के साथ 128 GB की इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 19990 रुपये दी गयी है।