INDW vs SAW 3rd ODI Match भारतीय वूमेन टीम ने साउथ अफ्रीका वूमेन टीम के खिलाफ खेली गयी एकदिवसीय सीरीज पर किया 3-0 से कब्जा !
INDW vs SAW: भारतीय वूमेन और साउथ अफ्रीका वूमेन टीम के बीच बेंगलुरु के एम चिनास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में साउथ अफ्रीका वूमेन की टीम ने टॉस जीता। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का डिसीजन लिया। साउथ अफ्रीका वूमेन टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए। साउथ अफ्रीका वूमेन टीम ने भारतीय वूमेन टीम को जीत के लिए 216 रनों का लक्ष्य दिया था।
भारतीय वूमेन टीम इस लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब रही। भारतीय वूमेन टीम ने 40.4 ओवरों में 4 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। और 6 विकेट से यह मैच जीत लिया। और तीन मैचों की सीरीज में तीनो मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। इस मैच की प्लेयर ऑफ़ द मैच दीप्ति शर्मा को दिया गया। और तीन मैचों की सीरीज में प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का अवॉर्ड स्मृति मंधाना को मिला।
साउथ अफ्रीका वूमेन टीम की बैटिंग
साउथ अफ्रीका वूमेन टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। साउथ अफ्रीका वूमेन टीम की शुरुआत अच्छी रही थी। ओपनर जोड़ी के बीच शतकीय साझेदारी हुई। लेकिन 102 के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद पारी लड़खड़ाती नजर आई जिसकी वजह से साउथ अफ्रीका वूमेन की टीम 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान 215 रन ही बना पाई। साउथ अफ्रीका वूमेन टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान लोरा वोल्वार्ड्ट ने बनाए। लोरा वोल्वार्ड्ट ने 57 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 61 रनों की पारी खेली थी।
भारतीय वूमेन टीम की बैटिंग
भारतीय वूमेन टीम को साउथ अफ्रीका वूमेन टीम ने 216 रनों का लक्ष्य दिया था। भारतीय वूमेन टीम इस लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी, जिसके जवाब में स्मृति मांधना ने एक बार फिर जबरदस्त पारी खेली। जिसकी बदौलत भारतीय वूमेन टीम ने इस लक्ष्य को 40.4 ओवरों में 4 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। और 6 विकेट से यह मैच जीत लिया।
प्लेयर ऑफ़ द मैच
भारतीय वूमेन और साउथ अफ्रीका वूमेन टीम के बीच बेंगलुरु के एम चिनास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में भारतीय वूमेन टीम की खिलाड़ी दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ़ द अवॉर्ड से नवाजा गया। दीप्ति शर्मा ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 27 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज
भारतीय वूमेन और साउथ अफ्रीका वूमेन टीम के बीच खेले गए तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का अवॉर्ड स्मृति मंधाना को दिया गया।