SA vs USA T20 World Cup 2024 साउथ अफ्रीका और यूएसए के बीच खेले गए रोमांचकारी मुकाबले में अफ्रीका ने जीता मैच और यूएसए के खिलाड़ियों ने जीता दिल !

0
SA vs USA T20 World Cup 2024
SA vs USA T20 World Cup 2024

SA vs USA T20 World Cup 2024 साउथ अफ्रीका और यूएसए के बीच खेले गए रोमांचकारी मुकाबले में अफ्रीका ने जीता मैच और यूएसए के खिलाड़ियों ने जीता दिल !

टी 20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 टीमों के मुकाबले शुरू हो चुके हैं। साउथ अफ्रीका और यूएसए के बीच खेले गए, टी 20 वर्ल्ड कप महाकुंभ के 41वें मैच में यूएसए की टीम ने टॉस जीता। टॉस जीतकर यूएसए की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था।

साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 194 रन ठोक डाले। साउथ अफ्रीका की टीम ने यूएसए की टीम को 195 रनों का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य को यूएसए की टीम हासिल नहीं कर पाई और 18 रन से यह मैच हार गयी। इस मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड क्विंटन डी कॉक को दिया गया।

साउथ अफ्रीका टीम की बैटिंग

यूएसए की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। साउथ अफ्रीका की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। साउथ अफ्रीका टीम की पहले बैटिंग करते हुए, शुरुआत अच्छी रही थी। जिसकी बदौलत साउथ अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा रनों की पारी क्विंटन डी कॉक ने खेली। डी कॉक ने 40 गेंदों में 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 74 रनों की गजब की पारी खेली थी।

Batter Runs Balls 4s 6s Dismissal
Quinton de Kock 74 40 7 5 c Shayan Jahangir b Harmeet Singh
Reeza Hendricks 11 11 0 1 c CJ Anderson b Netravalkar
Aiden Markram 46 32 4 1 c Ali Khan b Netravalkar
David Miller 0 1 0 0 c and b Harmeet Singh
Henrich Klaasen 36 22 0 3 not out
Tristan Stubbs 20 16 2 0 not out

 

यूएसए टीम की बैटिंग

यूएसए टीम को साउथ अफ्रीका की टीम ने 195 रनों का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य को यूएसए की टीम हासिल नहीं कर पाई और 18 रन से यह मैच हार गयी। यूएसए टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रनों का योगदान एंड्रीज गौस का रहा। एंड्रीज गौस ने 47 गेंदों में 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 80 रनों की पारी खेली। यूएसए की टीम यह मैच तो नहीं जीत पाई लेकिन एंड्रीज गौस और हरमीत सिंह की पारी ने जीता दिल।

Batter Runs Balls 4s 6s Dismissal
Steven Taylor 24 14 4 1 c Klaasen b Rabada
Andries Gous 80 47 5 5 not out
Nitish Kumar 8 6 0 1 c Tristan Stubbs b Rabada
Aaron Jones 0 5 0 0 c de Kock b Maharaj
Corey Anderson 12 12 0 1 b Nortje
Shayan Jahangir 3 9 0 0 lbw b Shamsi
Harmeet Singh 38 22 2 3 c Tristan Stubbs b Rabada
Jasdeep Singh 2 6 0 0 not out

 

प्लेयर ऑफ़ द मैच

साउथ अफ्रीका और यूएसए के बीच खेले गए, टी 20 वर्ल्ड कप महाकुंभ के 41वें मैच में साउथ अफ्रीका टीम के खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। क्विंटन डी कॉक ने 40 गेंदों का सामना करते हुए, 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 74 रन की शानदार पारी खेली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here