INDW vs SAW दूसरे एकदिवसीय मैच में स्मृति और हरमनप्रीत ने बनाया शतक, 4 रन से जीती भारतीय वूमेन टीम !

0
INDW vs SAW
INDW vs SAW

INDW vs SAW 2nd ODI Match: दूसरे एकदिवसीय मैच में स्मृति और हरमनप्रीत ने बनाया शतक, 4 रन से जीती भारतीय वूमेन टीम !

भारतीय वूमेन और साउथ अफ्रीका वूमेन टीम के बीच बेंगलुरु के एम चिनास्वामी स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में साउथ अफ्रीका वूमेन की टीम ने टॉस जीता। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का डिसीजन लिया। और भारतीय वूमेन टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

भारतीय वूमेन टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, 50 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर के शतक की मदद से 325 रन ठोक डाले। भारतीय वूमेन टीम ने साउथ अफ्रीका वूमेन टीम को जीत के लिए 326 रनों का लक्ष्य दिया था। साउथ अफ्रीका वूमेन टीम इस लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही। और 4 रन से यह मैच हार गयी।

भारतीय वूमेन टीम की बैटिंग

साउथ अफ्रीका वूमेन टीम ने टॉस जीतकर पहले भारतीय वूमेन टीम को बल्लेबाजी के लिए न्यौता दिया था। भारतीय वूमेन टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही थी। तीसरे विकेट के लिए स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के बीच 171 रनों की बहुमूल्य साझेदारी हुई। इन दोनों खिलाडियों ने शतकीय पारी खेली।

जिसकी बदौलत भारतीय वूमेन टीम ने 50 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 325 रन बना दिए। स्मृति मंधाना ने 120 गेंदों का सामना करते हुए, 18 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 136 रनों की पारी खेली। और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 88 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 103 रनों की पारी खेली थी।

Batter Runs Balls 4s 6s Dismissal
Smriti Mandhana 136 120 18 2 c Tazmin Brits b Nonkululeko Mlaba
Shafali Verma 20 38 3 0 c Masabata Klaas b Nonkululeko Mlaba
Dayalan Hemalatha 24 41 1 2 c Anneke Bosch b Masabata Klaas
Harmanpreet Kaur 103 88 9 3 not out
Richa Ghosh 25 13 3 1 not out

 

साउथ अफ्रीका वूमेन टीम की बैटिंग

साउथ अफ्रीका वूमेन टीम को भारतीय वूमेन टीम ने 326 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया था। साउथ अफ्रीका वूमेन टीम इस लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी, लेकिन इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 4 रन से मैच हार गयी। साउथ अफ्रीका वूमेन टीम की तरफ से भी इस मैच में लौरा वोल्वार्ड्ट और मरीज़ान काप दो खिलाड़ियों ने शतकीय पारी खेली। लौरा वोल्वार्ड्ट और मरीज़ान काप ने 135 और 114 रन की पारी खेली।

Batter Runs Balls 4s 6s Dismissal
Laura Wolvaardt 135 135 12 3 not out
Tazmin Brits 5 11 1 0 b Arundhati Reddy
Anneke Bosch 18 23 3 0 c Rodrigues b Deepti Sharma
Sune Luus 12 13 2 0 c Richa Ghosh b Smriti Mandhana
Marizanne Kapp 114 94 11 3 c Pooja Vastrakar b Deepti Sharma
Nadine de Klerk 28 22 2 1 c Arundhati Reddy b Pooja Vastrakar
Nondumiso Shangase 0 1 0 0 c Harmanpreet Kaur b Pooja Vastrakar
Mieke de Ridder 0 1 0 0 not out

 

प्लेयर ऑफ़ द मैच

भारतीय वूमेन और साउथ अफ्रीका वूमेन टीम के बीच बेंगलुरु के एम चिनास्वामी स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में भारतीय वूमेन टीम की खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर को प्लेयर ऑफ़ द अवॉर्ड से नवाजा गया। हरमनप्रीत कौर ने 88 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 103 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here