AUS vs NAM T20 World Cup 2024 ऑस्ट्रेलिया ने जीत की हैट्रिक लगाकर सुपर 8 के लिए क्वालीफाई और नामीबिया सुपर 8 की रेस से हुई बाहर !

0
AUS vs NAM T20 World Cup 2024
AUS vs NAM T20 World Cup 2024

AUS vs NAM T20 World Cup 2024 ऑस्ट्रेलिया ने जीत की हैट्रिक लगाकर सुपर 8 के लिए क्वालीफाई और नामीबिया सुपर 8 की रेस से हुई बाहर !

ऑस्ट्रेलिया और नामीबिया के बीच खेले गए, टी 20 वर्ल्ड कप महाकुंभ के 24वें मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीता। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। नामीबिया को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। नामीबिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए, 17 ओवर में मात्र 72 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। नामीबिया की टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 73 रनों का लक्ष्य दिया था।

इस लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने केवल 5.4 ओवर में ही हासिल कर लिया और 9 विकेट से इस मैच को जीत लिया। इसी जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। और नामीबिया इस हार के साथ एलिमिनेट हो गयी है। इस मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड एडम जेम्पा को दिया गया।

नामीबिया टीम की बैटिंग

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। नामीबिया की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। नामीबिया टीम की पहले बैटिंग करते हुए, शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। जिसकी वजह से नामीबिया की टीम 17 ओवर में मात्र 72 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। नामीबिया की ओर से सबसे ज्यादा रनों की पारी कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने खेली। गेरहार्ड इरास्मस ने 43 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 36 रनों की पारी खेली।

Namibia Innings Scorecard

बॅटर आउट होने का तरीका रन गेंदें चौके छक्के
Michael van Lingen कैच Maxwell बॉल Hazlewood 10 10 2 0
Niko Davin कैच Maxwell बॉल Hazlewood 2 7 0 0
Jan Frylinck कैच Mitchell Marsh बॉल Cummins 1 6 0 0
Gerhard Erasmus कैच Maxwell बॉल Stoinis 36 43 4 1
Smit LBW बॉल Nathan Ellis 3 9 0 0
Zane Green LBW बॉल Zampa 1 4 0 0
Wiese कैच Hazlewood बॉल Zampa 1 7 0 0
Trumpelmann कैच Maxwell बॉल Zampa 7 7 0 1
Bernard Scholtz बॉल Zampa 0 2 0 0
Jack Brassell नॉट आउट 2 3 0 0
Ben Shikongo कैच Tim David बॉल Stoinis 0 4 0 0

ऑस्ट्रेलिया टीम की बैटिंग

ऑस्ट्रेलिया की टीम को नामीबिया की टीम ने 73 रनों का लक्ष्य दिया था। ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत अच्छी हुई थी। जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट खोकर केवल 5.4 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। और 9 विकेट से जीत हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रनों का योगदान ट्रैविस हेड का रहा। ट्रैविस हेड ने 17 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 34 रनों की पारी खेली।

Australia Innings scorecard

बॅटर आउट होने का तरीका रन गेंदें चौके छक्के
David Warner कैच Trumpelmann बॉल Wiese 20 8 3 1
Travis Head नॉट आउट 34 17 5 2
Mitchell Marsh नॉट आउट 18 9 3 1

प्लेयर ऑफ़ द मैच

ऑस्ट्रेलिया और नामीबिया के बीच खेले गए, टी 20 वर्ल्ड कप महाकुंभ के 24वें मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी एडम जेम्पा को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। एडम जेम्पा ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 12 रन देकर 4 विकेट चटाकए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here