Oppo का यह 50 मेगा पिक्सेल वाला 5G स्मार्टफोन मिल रहा है 4000 रुपये सस्ता, जल्दी से उठाएं ऑफर का फायदा !

0
OPPO A78 5G
OPPO A78 5G

Oppo का यह 50 मेगा पिक्सेल वाला 5G स्मार्टफोन मिल रहा है 4000 रुपये सस्ता, जल्दी से उठाएं ऑफर का फायदा !

आज के इस डिजिटल युग में बहुत सी मोबाइल बनाने वाली कम्पनियाँ मार्किट में आ चुकी है। आज के इस डिजिटल जमाने में मोबाइल हर व्यक्ति की जरुरत बन गया है। ओप्पो कंपनी दिन प्रतिदिन नए-नए मॉडल लॉन्च करती है। हम आपको ओप्पो की A सीरीज के मॉडल OPPO A78 5G के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। इस आर्टिकल में हम आपको इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने की तारीख और इसके फीचर्स के बारे में बताएंगे। ओप्पो ने अपनी A सीरीज के मॉडल OPPO A78 5G को भारत में जनवरी 2023 में लॉन्च किया था।

OPPO A78 5G

OPPO A78 5G स्मार्टफोन की डिस्प्ले और कैमरा क़्वालिटी

Display Size 6.5 inches
Display Type LCD Type Display
Pixel Density 269 PPi
Screen Resolution 1612 x 720 Pixels
Refresh Rate 90 Hz
Peak Brightness 600 nits

इसके कैमरा के बारे में जिक्र करें, तो इसमें बैक साइड दो कैमरों के साथ सिंगल LED फ़्लैश लाइट दी गयी है। इसमें मुख्य कैमरा 50 मेगा पिक्सेल का दिया गया है। दूसरा कैमरा 2 मेगा पिक्सेल का दिया गया है। और सेल्फी वाला कैमरा 8 मेगा पिक्सेल का दिया गया है।

OPPO A78 5G स्मार्टफोन में कलर और स्टोरेज वैरिएंट

ओप्पो ने इस स्मार्टफोन में ग्लोइंग ब्लू और ग्लोइंग ब्लैक दो प्रकार के कलर पेश किए गए हैं। ये कलर इस मॉडल को जबरदस्त लुक प्रदान करते हैं। अगर इसके स्टोरेज वैरिएंट के बारे में बात करें, तो इस स्मार्टफोन सिंगल स्टोरेज वैरिएंट पेश किया गया है। इस वैरिएंट में 8 GB RAM के साथ 128 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है।

OPPO A78 5G स्मार्टफोन में ऑपरेटिंग सिस्टम और प्रोसेसर

ओप्पो के इस स्मार्टफोन में ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जाने, तो इसमें Android Version 13 अपडेटेड मिलता है। और इसके प्रोसेसर के बारे में जाने, तो इसमें MediaTek 6833 प्रोसेसर दिया गया है। जो की 7 nm के फेब्रिकेशन पर आधारित है। जो की 2.2GHz की क्लॉक स्पीड पर काम करता है। यह प्रोसेसर इसकी गति, परफॉरमेंस और बेहतरीन गेमिंग का अनुभव दिलाता है।

OPPO A78 5G
OPPO A78 5G

OPPO A78 5G स्मार्टफोन की गजब बैकअप वाली बैटरी

ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 5000 mah की धाकड़ बैकअप वाली बैटरी दी गयी है। यह बैटरी लिथियम टाइप की दी गयी है। इसके साथ 33 वाट का सुपर फ़ास्ट चार्जर भी दिया गया है। जो की कंपनी के मुताबिक 30 मिनट में 52% तक बैटरी को चार्ज कर देता है। और 67 मिनट में 100% तक बैटरी को चार्ज कर देता है। और लम्बे समय तक का बैकअप देखने को मिलता है।

OPPO A78 5G स्मार्टफोन की कीमत

इसमें 8 GB RAM के साथ 128 GB की इंटरनल स्टोरेज वाला सिंगल वैरिएंट दिया गया है। इसकी वास्तविक कीमत 21999 रुपये दी गयी है। लेकिन फ़िलहाल फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन पर 18% की छूट मिल रही है। 18% की छूट के बाद इसकी कीमत घटकर 17999 रुपये रह गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here