SL vs NZ श्रीलंका और न्यूज़ीलैण्ड के बीच चल रहे रोमांचकारी मैच में चौथे दिन रेस्ट डे रखने का कारण !
श्रीलंका और न्यूज़ीलैण्ड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पहला टेस्ट मैच गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम, गॉल में खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच में तीन दिनों का खेल पूरा हो चूका है। चौथे दिन का खेल 21 सितम्बर को होना था। लेकिन चौथे दिन का खेल 21 सितम्बर को ना होकर 22 सितम्बर और पाँचवें दिन का खेल 23 सितम्बर को खेला जाएगा। 21 सितम्बर को रेस्ट डे के रूप में रखा गया था।
क्योंकि श्रीलंका में 21 सितम्बर को नए राष्ट्रपति का चुनाव होना था। राष्ट्रपति चुनाव के कारण श्रीलंका और न्यूज़ीलैण्ड के बीच चल रहे पहले मैच में 21 सितम्बर को चौथे दिन का खेल ना होकर 22 सितम्बर यानि आज होगा। श्रीलंका के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निंर्णय लिया था।
श्रीलंका ने पहली पारी में पहले बल्लेबाजी करते हुए 305 रन बनाए। न्यूज़ीलैण्ड ने पहली पारी में 340 रन बनाए। श्रीलंका ने दूसरी पारी में तीसरे दिन के स्टंप तक 4 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाकर 202 रनों की लीड बना ली है।