IND vs BAN 1st Test Day 2 बांग्लादेश को पहली पारी में 149 के स्कोर पर समेटा, बुमराह ने चटकाए 4 विकेट !
बांग्लादेश की टीम दो टेस्ट मैचों और तीन टी 20 आई मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारत आई हुई है। आज भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में शुरु हुआ है।
पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश टीम के कप्तान नजमुल होसैन शान्तो ने टॉस जीता। टॉस जीतकर कप्तान शान्तो ने भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था।
भारतीय टीम की पहली पारी में बल्लेबाजी
पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। भारतीय टीम की पहली पारी में पहले बल्लेबाजी करते हुए, शुरुआत बिलकुल खराब रही थी। यशस्वी जायसवाल को छोड़कर टॉप के 5 खिलाड़ी कुछ न कर सके।
यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए, 56 रन बनाए। 144 के स्कोर पर 6 बल्लेबाज आउट हो चुके थे। इसके बाद रविंद्र जडेजा और आर अश्विन ने पारी को संभाला और सातवें विकेट के लिए इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 199 रनों की साझेदारी हुई। अश्विन ने सबसे ज्यादा 113 रन बनाए। और रविंद्र जडेजा ने 86 रन बनाए।
इस साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम ने पहली पारी में 376 रन बनाए। भारतीय टीम को इस स्कोर तक पहुँचाने में सबसे अहम योगदान रविंद्र जडेजा और आर अश्विन का रहा। बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाजी में सबसे बढ़िया प्रदर्शन हसन महमूद का रहा।
हसन महमूद ने पहली पारी में 5 विकेट चटकाए। तस्कीन अहमद ने 3 विकेट चटकाए। नाहिद राणा और मेहदी हसन मिराज ने 1-1 विकेट चटकाया।
बांग्लादेश टीम की पहली पारी में बैटिंग
बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 149 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गयी। क्योंकि बांग्लादेश की आधी टीम मात्र 40 के स्कोर पर पेवेलियन लौट गयी थी। बांग्लादेश की ओर से पहली पारी में हाईएस्ट रन शकिब अल हसन ने बनाए। शाकिब ने 32 रनों की पारी खेली।
बांग्लादेश को इस छोटे से स्कोर तक ऑलआउट करने का श्रेय वैसे तो सभी गेंदबाजों को जाता है। लेकिन सबसे ज्यादा 4 विकेट जसप्रीत बुमराह ने चटकाए। मोहम्मद सिराज, रविंद्र जडेजा और आकाशदीप ने 2-2 विकेट चटकाए।
भारतीय टीम की दूसरी पारी
दूसरे दिन के स्टंप तक भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल और ऋषभ पंत क्रीज पर बने हुए हैं। भारतीय टीम ने 308 रनों की लीड बना ली है।