64 मेगापिक्सेल का कैमरा और 8 GB तक की एक्सटेंडेड रेम वाला Vivo का यह Snapdragon 695 प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन !
आज के इस डिजिटल युग में बहुत सी मोबाइल बनाने वाली कम्पनियाँ मार्किट में अपना-अपना वर्चस्व स्थापित कर चुकी है। आज हम आपको एसी ही एक स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी के स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, इस कंपनी का नाम Vivo है और इस स्मार्टफोन का नाम Vivo Y100A है।
यह कंपनी अब तक अपने बहुत सारे मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च कर चुकी हैं। इस कंपनी ने अपनी एक अलग पहचान बना रखी है। इस डिजिटल जमाने में मोबाइल हर व्यक्ति की जरुरत बन गया है। हर कंपनी दिन प्रतिदिन नए नए मॉडल लॉन्च करती है। आज हम आपको Vivo कंपनी के स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देंगे। इस आर्टिकल में आपको Vivo के मॉडल Vivo Y100A के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।
Vivo Y100A के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Vivo Y100A स्मार्टफोन को बड़े ही जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। इस मॉडल को Vivo द्वारा अप्रैल 2023 में लॉन्च किया गया था। दिन-प्रितिदन कंपनी नए-नए मॉडल नयी-नयी तकनीक के साथ लॉन्च करत्ती है। इसमें बहुत ही शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
आज हम आपको इस कंपनी के एक मिड रेंज मॉडल Vivo Y100A के बारे में जानकारी देंगे। आइये नीचे दी गयी टेबल में इस स्मार्टफोन के फीचर देखें।
Vivo Y100A Smartphone डिस्प्ले और कैमरा
Display Size 6.3 inches
Display Type AMOLED Type Display
Screen Resolution 2400×1080 Pixel
Refresh Rate 90 Hz
Peak Brightness 1300 nits
Touch Sampling Rate 1200 Hz
Vivo के इस मॉडल में तीन Rear कैमरा के साथ सिंगल LED फ्लैश लाइट का सेटअप दिया गया है। इसका प्रमुख कैमरा 64 मेगापिक्सल और अन्य कैमरा 2 MP+2MP का दिया गया है। और फ्रंट कैमरा 16 MP का दिया गया है।
Vivo Y100A Smartphone के कलर और स्टोरेज वैरिएंट
Vivo के इस स्मार्टफोन में Pacific Blue, Metal Black और Twilight Gold तीन प्रकार के कलर दिए गए हैं। अगर इसके स्टोरेज वैरिएंट के बारे में बात करें, तो इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वैरिएंट के साथ पेश किया गया है। इसमें 8 GB RAM के साथ 128 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। और इसमें 8 GB RAM के साथ 256 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। Vivo के इस स्मार्टफोन में 8 GB तक की Extended RAM भी मिलती है।
Vivo Y100A Smartphone में Operating System और Processor
इस मॉडल में ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जाने, तो इसमें Android Version 13 अपडेटेड मिलता है। और इसके प्रोसेसर के बारे में जाने, तो इसमें Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है। जो की 2.2 GHz की प्राइमरी क्लॉक स्पीड पर काम करता है। यह प्रोसेसर 6 nm के Fabrication पर आधारित है।
Vivo Y100A स्मार्टफोन की बेहतरीन बैटरी
Vivo के इस स्मार्टफोन में 4500 mah की बेहतरीन बैकअप वाली बैटरी दी गयी है। यह बैटरी लिथियम आयन टाइप की दी गयी है। यह 44 वाट के सुपर फास्ट चार्जर को सपोर्ट करता है।
Vivo Y100A स्मार्टफोन की कीमत
इसमें 8 GB RAM के साथ 128 GB की इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये दी गई है। और 8 GB RAM के साथ 256 GB की इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये दी गई है।