हरियाणा और पंजाब में जल्द लॉन्च होने वाली है, Bajaj की CNG से चलने वाली बाइक, जाने इसकी कीमत और लॉन्च डेट !
Bajaj कंपनी के बाइक के बारे में चर्चा करें, तो बजाज कंपनी के बाइक हमेशा से ही अपनी माइलेज और स्पीड के लिए जाने जाते हैं। बजाज के बाइक ने अपनी शानदार लुक और माइलेज के कारण लोगो के बीच में अपनी एक अलग पहचान बना रखी है।
बजाज कंपनी ने इसी साल जुलाई में पहली CNG बाइक लॉन्च की है। इसका नाम Bajaj Freedom 125 CNG है। यह मॉडल अभी महराष्ट्र और गुजरात में लॉन्च किया गया है। पंजाब, हरियाणा और कर्नाटक में अक्टूबर के महीने में लॉन्च किए जाएंगे।
आज हम आपको इस आर्टिकल में Bajaj कंपनी के एक शानदार CNG मॉडल Bajaj Freedom 125 CNG के फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में विस्तारपूर्वक बताने की कोशिश करेंगे।
अगर आप बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आप एक बार इस आधुनिक फीचर से लेंस Bajaj Freedom 125 CNG के बारे में जरुर जान लें। इस मॉडल में पेट्रोल के साथ CNG टैंक फिटेड भी मिलता है।
Bajaj Freedom 125 CNG Features
बजाज ने अपने इस मॉडल को पेट्रोल के साथ-साथ CNG टैंक के साथ लॉन्च किया है। यह मॉडल फ़िलहाल कई राज्यों में लॉन्च कर दिया गया है। कई राज्यों में अक्टूबर में लॉन्च करने की घोषणा की गयी है। जल्द ही यह CNG बाइक हर शहर की सड़कों पर चलता दिखाई देगा।
आज के समय में हर दिन नई-नई बाइक लॉन्च होती रहती है। और इनमें नए-नए फीचर देखने को मिलते रहते हैं। लेकिन यह पहली CNG बाइक है, जो बजाज कंपनी के द्वारा लॉन्च की गयी है। Bajaj Freedom 125 CNG मॉडल में 9.3 BHP की पावर वाला इंजन दिया गया है। जो की 9.7 NM टार्क जनरेट करता है।
Bajaj Freedom 125 CNG की रेंज
अगर इसकी माइलेज के बारे में जिक्र करें, तो यह 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 60 से 65 किलोमीटर की दुरी तय कर सकता है। हालाँकि CNG टैंक फिटेड होने के साथ यह 1 किलोग्राम CNG में लगभग 100 किमी. तक की दुरी तय कर सकता है।
इसमें 2 लीटर का तेल का टैंक दिया गया है और 2 किलोग्राम CNG वाला टैंक दिया गया है। अगर दोनों की माइलेज देखें, तो 320 से लेकर 330 किमी. तक होगी। अगर इसकी मैक्सिमम स्पीड देखें, तो CNG में 90 Km/h और पेट्रोल में 93 Km/h तक की स्पीड दी गयी है।
Bajaj Freedom 125 CNG Design
Bajaj Freedom 125 CNG मॉडल में LED हेडलैंप दिया गया है। इसका स्पीडोमीटर पूरी तरह से डिजिटल टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इसके साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी देखने को भी मिलती है। यह पाँच प्रकार के कलर में लॉन्च किया गया है। यह तीन प्रकार के वैरिएंट में उपलब्ध है।
Bajaj Freedom 125 CNG Price
Bajaj Freedom 125 CNG के मॉडल के प्राइज के बारे में जिक्र करें, तो इसमें तीन प्रकार के वैरिएंट दिए गए हैं। इसमें बेस मॉडल की कीमत लगभग 95,000 रुपये तक दी गयी है। और टॉप मॉडल की कीमत लगभग 1,10,000 रुपये तक दी गयी है।
FAQ
Q. भारत की पहली CNG बाइक कौन सी है ?
Ans. Bajaj Freedom 125 CNG
Q. Bajaj Freedom 125 CNG बाइक कब लॉन्च की गयी ?
Ans. Bajaj Freedom 125 CNG सबसे पहले महाराष्ट्रा और गुजरात में जुलाई में लॉन्च की गयी थी।
Q. Bajaj Freedom 125 CNG की माइलेज कितनी है ?
Ans. Bajaj Freedom 125 की 1 किलोग्राम CNG में 100 किलोमीटर तक चलती है। और 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 65 किलोमीटर तक चलती है।
Q. भारत की पहली CNG बाइक किस कंपनी ने लॉन्च की ?
Ans. बजाज।
Q. CNG बाइक की कीमत कितनी है?
Ans. Bajaj Freedom 125 CNG बाइक कीमत 95 हजार से लेकर 1 लाख 10 हजार रुपये तक है।
Q. Bajaj Freedom 125 का CNG टैंक में कितने किलोग्राम CNG आती है?
Ans. Bajaj Freedom 125 में 2 किलोग्राम गैस आती है। और 2 लीटर का ही फ्यूल टैंक होता है।