Super Actua Display के साथ 16 GB की RAM और 512 GB की ROM वाला यह स्मार्टफोन होगा मात्र 30 मिनट में चार्ज, जाने कीमत और फीचर्स !
गुगल कंपनी के पिक्सेल स्मार्टफोन को लोग आजकल काफी पसंद करने लगे हैं। गूगल कंपनी के स्मार्टफोन एप्पल जैसी कंपनी के स्मार्टफोन को टक्कर दे रहे हैं। गुगल ने पिछले महीने में Google Pixel 9 और Google Pixel 9 Pro XL दो मॉडल लॉन्च किये थे।
इस आर्टिकल में हम आपको Google Pixel 9 Pro XL के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानकारी देंगे। Google Pixel 9 Pro XL स्मार्टफोन को कंपनी द्वारा चार कलर में लॉन्च किया गया है। ये चार कलर हेज़ल, रोज क्वार्ट्ज़, पोर्सिलेन और ओब्सीडियन है। यह सभी कलर इस स्मार्टफोन की लुक को ओर बेहतरीन बनाते हैं।
Google Pixel 9 Pro XL Smartphone Camera, Display and Battery
Google Pixel 9 Pro XL स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरा के साथ एक LED लाइट दी गयी है। इसमें बैक साइड कैमरा के बारे में जिक्र करें, तो वाइड कैमरा 50 मेगा पिक्सेल, अल्ट्रा वाइड कैमरा 48 मेगा पिक्सेल और टेली कैमरा 48 मेगा पिक्सेल का दिया गया है। और फ्रंट कैमरा 42 मेगा पिक्सेल का दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच की Super Actua OLED Display दी गयी है। जो की 120 Hz के रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इसका स्क्रीन रेजोलुशन 1344 x 2992 पिक्सेल दिया गया है। इस डिस्प्ले की पिक्सेल डेंसिटी और पीक ब्राइटनेस 486 ppi और 3000 nits दी गयी है।
बैटरी के बारे में चर्चा करें, तो 5060 mah की जबरदस्त परफॉरमेंस वाली बैटरी दी गयी है। यह स्मार्टफोन 45 वाट के चार्जर को सपोर्ट करता है। कंपनी के मुताबिक लगभग 30 मिनट में यह चार्जर बैटरी को 70% तक चार्ज कर देता है। और एक बार फुल चार्ज करने पर लगभग सारे दिन तक का बैकअप देखने को मिलता है।
Google Pixel 9 Pro XL Smartphone Storage, Processor, O.S. and Other Features
Google Pixel 9 Pro XL Smartphone में दो स्टोरेज वैरिएंट दिए गए हैं। 16 GB RAM के साथ 256 GB ROM और 16 GB RAM के साथ 512 GB ROM दी गयी है। इसके चिपसेट के बारे में चर्चा करें, तो इसमें गूगल का ही Google Tensor G4 जबरदस्त परफॉरमेंस वाला प्रोसेसर दिया गया है।
जो की हाई क्वालिटी विडिओ ग्राफी और अल्ट्रा गेमिंग में भी बड़ा ही स्मूथली रन करता है। गूगल के इस मॉडल में Android 14 वर्जन अपडेटेड मिलता है। और इसमें डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, फेस अनलॉक जैसे फीचर भी शामिल है।
Google Pixel 9 Pro XL Smartphone Price
Google Pixel 9 Pro XL Smartphone में 16 GB रेम के साथ 256 GB की इंटरनल स्टोरेज वाले स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1,24,999 रुपये दी गयी है। और 16 GB रेम के साथ 512 GB की इंटरनल स्टोरेज वाले स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1,39,999 रुपये दी गयी है।