चार चाँद लगाने के लिए गुगल ने लॉन्च किया बड़ा ही जबदस्त मॉडल Google Pixel 9, मिलेंगे बड़े ही दमदार फीचर्स !

0
Google Pixel 9
Google Pixel 9

चार चाँद लगाने के लिए गुगल ने लॉन्च किया बड़ा ही जबदस्त मॉडल Google Pixel 9, मिलेंगे बड़े ही दमदार फीचर्स !

गुगल कंपनी के पिक्सेल स्मार्टफोन को लोग आजकल काफी पसंद करने लगे हैं। गूगल कंपनी के स्मार्टफोन एप्पल जैसी कंपनी के स्मार्टफोन को टक्कर दे रहे हैं। गुगल ने इसी महीने में Google Pixel 9 और Google Pixel 9 Pro XL दो मॉडल लॉन्च किये गए हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको Google Pixel 9 के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानकारी देंगे। Google Pixel 9 स्मार्टफोन को कंपनी द्वारा चार रंगों में पेश किया गया है। ये चार रंग Peony, Wintergreen, Porcelain और Obsidian कुछ इस प्रकार है। यह सभी कलर इस स्मार्टफोन की लुक को ओर बेहतरीन बनाते हैं।

Google Pixel 9 Smartphone Camera and Display

Google Pixel 9 स्मार्टफोन में बैक साइड में दो कैमरा के साथ एक जबरदस्त रोशनी करने वाली LED लाइट दी गयी है। इसमें बैक साइड कैमरा के बारे में जिक्र करें, तो वाइड कैमरा 50 मेगा पिक्सेल और अल्ट्रा वाइड कैमरा 48 मेगा पिक्सेल का दिया गया है। और फ्रंट कैमरा 10.5 मेगा पिक्सेल का दिया गया है।

Google Pixel 9
Google Pixel 9

इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच की OLED Actua Display दी गयी है। यह डिस्प्ले 60 Hz के रिफ्रेश रेट से लेकर 120 Hz के रिफ्रेश रेट तक काम करेगी। इसका स्क्रीन रेजोलुशन 1080 x 2424 पिक्सेल दिया गया है। इस डिस्प्ले की पिक्सेल डेंसिटी और पीक ब्राइटनेस 422 ppi और 2700 nits दी गयी है।

Google Pixel 9 Smartphone Storage, Processor and O.S.

Google Pixel 9 Smartphone में 12 GB RAM के साथ 256 GB ROM वाला सिंगल स्टोरेज वैरिएंट ऑप्शन मिलता है। इसके चिपसेट के बारे में चर्चा करें, तो इसमें गूगल का ही Google Tensor G4 जबरदस्त परफॉरमेंस वाला प्रोसेसर दिया गया है।

जो की हाई क्वालिटी विडिओ ग्राफी और अल्ट्रा गेमिंग में भी बड़ा ही स्मूथली रन करता है। गूगल के इस मॉडल में Android 14 वर्जन अपडेटेड मिलता है।

Google Pixel 9 Smartphone Battery

Google Pixel 9 Smartphone में 4700 mah की धाकड़ परफॉर्म करने वाली बढ़िया बैटरी दी गयी है। जो की 45 वाट के चार्जर को सपोर्ट करती है।

यह बैटरी इस चार्जर से लगभग 30 मिनट में 55% तक चार्ज हो जाती है। एक बार फुल चार्ज करने पर इस बैटरी का बैकअप लगभग सारे दिन तक देखने को मिलता है।

Google Pixel 9 Smartphone Price

Google Pixel 9
Google Pixel 9

Google Pixel 9 Smartphone में 12 GB रेम के साथ 256 GB की इंटरनल स्टोरेज वाला सिंगल स्टोरेज वैरिएंट दिया गया है। जिसकी कीमत 79,999 रुपये दी गयी है। इस कीमत की जानकारी फ्लिपकार्ट ऑफिसियल वेबसाइट से ली गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here