मात्र 5,999 रुपये में मिल रहा है, 5000 mah की गजब बैटरी के साथ शानदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन !
आज के इस डिजिटल जमाने में मोबाइल हर व्यक्ति की जरुरत बन गया है। आज हम एक ऐसे ही गजब के स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं। पोको के अब तक ज्यादा मॉडल लॉन्च नहीं हुए हैं। हालाँकि दिन प्रतिदिन नए-नए स्मार्टफोन मार्किट में ला रही है। हम आपको पोको के मॉडल Poco C61 के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। इस आर्टिकल में हम आपको इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने की तारीख और इसके फीचर्स के बारे में जानकारी देंगे। कंपनी ने अपने मॉडल Poco C61 को भारत में मार्च 2024 में लॉन्च किया था।
Poco C61 Smartphone Display and Camera
Display Size 6.7 inches
Display Type Full HD+ Type Display
Screen Resolution1650 x 720 Pixels
Refresh Rate 90 Hz
Peak Brightness 500 nits
Touch Sampling Rate 180 Hz
इसके कैमरा के बारे में जिक्र करें, इसका मुख्य कैमरा 8 मेगा पिक्सेल और सेल्फी कैमरा 5 मेगा पिक्सेल का दिया गया है।
Poco C61 Smartphone Storage Variants
अगर इसके स्टोरेज वैरिएंट के बारे में चर्चा करें, तो इस स्मार्टफोन को 4 GB RAM के साथ 64 GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ सिंगल स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है। इसमें 1 TB तक की एक्सपेंडेबल स्टोरेज का सपोर्ट भी मिलता है।
Poco C61 Smartphone Operating System and Processor
रियलमी के इस स्मार्टफोन में ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जाने, तो इसमें Android Version 14 अपडेटेड मिलता है। और इसके प्रोसेसर के बारे में जाने, तो इसमें MediaTek Helio G36 प्रोसेसर दिया गया है। जो की 2.2 GHz की क्लॉक स्पीड पर काम करता है।
Poco C61 Smartphone Battery
इस स्मार्टफोन में 5000 mah की धाकड़ बैकअप वाली बैटरी दी गयी है। यह बैटरी लिथियम पॉलीमर टाइप की दी गयी है। यह मॉडल 10 वाट के फ़ास्ट चार्जर को सपोर्ट करता है। जो की कम समय में बैटरी को अधिक चार्ज कर देता है। और लम्बे समय तक का जबरदस्त बैकअप देखने को मिलता है।
Poco C61 Smartphone Price
इसमें 4 GB RAM के साथ 64 GB की इंटरनल स्टोरेज का सिंगल वैरिएंट दिया गया है, इसकी लॉन्च होते समय कीमत 8,999 रुपये थी। लेकिन फ़िलहाल फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन पर 33% की छूट मिल रही है। 33% की छूट के साथ इसकी कीमत अब 5,999 रुपये रह गयी है।
Note: 5,999 रुपये की कीमत वाला यह स्मार्टफोन एयरटेल प्रीपेड कनेक्शन से लॉक मिलता है। इसे आप फ्लिपकार्ट की ऑफिसियल वेबसाइट से आर्डर कर मँगवा सकते हैं।